Site icon SHABD SANCHI

एमपी में भीख मागना और देना दोनों अपराध, दर्ज होगी एफआईआर, भोपाल-इंदौर प्रशासन का एक्शन

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल एवं महानगर इंदौर में भिक्षावृत्ति पर प्रशासन सख्त हो गया है। इंदौर कलेक्टर के बाद अब भोपाल कलेक्टर ने भी पत्र जारी करके भीख मांगने एवं भिक्षा देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देष जारी कर दिए है।
फ्लाइंग स्काड एवं कैमरे की रहेगी नजर
भोपाल और इंदौर में भिक्षावृत्ति पर वैन लगाए जाने के बाद इसें कंट्रोल करने के लिए प्रशासन फ्लाइंग स्काड एवं कैमरे की मदद लेगा। जानकारी के तहत प्रशासन सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगा तो वही फ्लाइंग स्काड भीख मागने वालो एवं भीख देने वालों पर निगरानी करेगा।
बढ़ रही थी भिक्षावृत्ति
दरअसल भिक्षावृत्ति की प्रवृति तेजी के साथ बढ़ रही है। भिक्षाटन करने वाले लोग तरह-तरह की मजबूरी बता कर इसे अब अपना पेशा बनाते जा रहे है, तो वही लोग भिक्षा को दान स्वरूप मान कर इसे बढ़ावा दे रहे है। यही वजह है कि भिक्षावृत्ति की प्रवृति बढ़ती जा रही है। इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा लिया है।

Exit mobile version