Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: कड़ाके की ठंड में रेलवे पार्किंग में भिखारी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, ऑटो चालकों ने बचाई मां-बेटी की जान

Rewa railway parking

Rewa railway parking

Beggar woman gives birth to baby girl in Rewa railway parking in extreme cold : रीवा रेलवे स्टेशन पर कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच एक हृदय विदारक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। एक भिक्षावृत्ति करने वाली बेघर महिला ने स्टेशन की पार्किंग में खुले आसमान के नीचे एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। अकेली महिला ठंड से नवजात को बचाने के लिए संघर्ष करती रही।

जानकारी के मुताबिक महिला दिन भर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भिक्षा मांगती थी और शाम को घर लौट जाती थी, लेकिन शनिवार की रात वह स्टेशन पर ही रुक गई। उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था। तड़के करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। घने कोहरे और भीषण ठंड में महिला ने खुद ही बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी के तुरंत बाद उसने स्वयं नाल काटी और नवजात को ठंड से बचाने के लिए पास में आग जला ली। बच्ची को सीने से चिपकाकर वह काफी देर तक खुले में बैठी रही, ताकि उसे थोड़ी गर्माहट मिल सके।

कुछ देर बाद वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को लेने आए ऑटो चालकों की नजर इस दृश्य पर पड़ी। इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए उन्होंने फौरन महिला की मदद की। ऑटो चालकों ने एंबुलेंस को सूचना दी और मां-बेटी को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। यह घटना समाज के लिए झकझोरने वाली है। एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड में बेघर लोगों की बदहाली उजागर हुई, वहीं ऑटो चालकों की मानवता ने उम्मीद की किरण जगाई। यह घटना गरीबी, बेघरपन और ठंड में सड़कों पर जीवन यापन करने वालों की पीड़ा को दर्शाती है।

Exit mobile version