Site icon SHABD SANCHI

MP में Mohan Yadav ने CM पद की शपथ ली

CM Mohan Yadav Oath Ceremony

CM Mohan Yadav Oath Ceremony

CM Mohan Yadav Oath Ceremony: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ ले ली । समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल उनको शपथ ग्रहण कराएंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

मोहन यादव ने बुधवार को कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं।’ शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया…।’चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बाद शिवराज ने X अकाउंट पर लिखा था, ‘राम-राम।’

शपथ ग्रहण समारोह अपडेट्स

शिवराज के बयानों में आ रही तल्खी

शिवराज सिंह चौहान ने रोज की तरह आज भी भोपाल में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने नए सीएम और नई सरकार को शुभकामनाएं दी लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में अपनी बात रखी, उससे साफ जाहिर है कि शिवराज सिंह चौहान के बयानों में अब तल्खी आने लगी है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘नए मुख्यमंत्री जी को बधाई, प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत. आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है. मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया’.

Exit mobile version