Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव Maharashtra Assembly Election के लिए मतदान की तारीख में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि मतदान से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी की पार्टी शिवसेना यूबीटी ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है। शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के इस कदम से महाविकास अघाड़ी में विवाद और गहरा सकता है।
क्या है पूरा मामला? Maharashtra Assembly Election
दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) की ओर से आज सामना अखबार में एक विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में लिखा है- मशाल आएगी, महाराष्ट्र में कुटुंब प्रमुख का नेतृत्व आएगा। शिवसेना (यूबीटी) लगातार उद्धव ठाकरे को कुटुंब प्रमुख यानी परिवार के मुखिया के तौर पर प्रचारित कर रही है। महाराष्ट्र में मतदान से एक सप्ताह पहले ठाकरे सेना द्वारा आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकना एमवीए में विवाद का कारण बन सकता है।
शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधा। Maharashtra Assembly Election
दूसरी ओर, राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान शिंदे ने उद्धव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ सिर्फ घरों में आग लगाने का काम कर रहा है। इसके साथ ही शिंदे ने मुस्लिम वोट बैंक की बात करते हुए कहा कि जो मुस्लिम उनके साथ है वह जल्द ही उनके विमुख होगा।
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से उद्धव का दावा
यह मुख्यमंत्री की कुर्सी ही है जो 2019 में भाजपा और शिवसेना गठबंधन के टूटने का सबसे बड़ा कारण बनी। गठबंधन में चुनाव लड़ने के बाद जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री का आधा कार्यकाल अपने हिस्से में मांगना शुरू किया तो भाजपा ने इनकार कर दिया। उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि चुनाव से पहले भाजपा से बातचीत में यह तय हुआ था, लेकिन भाजपा ने साफ कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब होंगे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा।