Maharashtra Election 2024 : आज महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के सभी उम्मीदवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक के दौरान उम्मीदवारों से वोटिंग का फीडबैक लिया जाएगा। वहीं, मतगणना के बाद जीतने वाले विधायकों को एकजुट रखने की योजना बनाई जाएगी। गुरुवार को मुंबई में महा विकास अघाड़ी की बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में संजय राउत, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और सतेज पाटिल मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो बैठक में तीनों दलों ने तय किया कि उनकी पार्टी के जो बागी जीत सकते हैं, उनसे अभी से संपर्क किया जाए। साथ ही नतीजों के बाद सभी दल अपने विधायकों को एकजुट रखें, जरूरत पड़ने पर उन्हें होटल में शिफ्ट करें, ताकि तोड़फोड़ की गुंजाइश न रहे।
एग्जिट पोल के अनुसार महायुति को बढ़त। Maharashtra Election 2024
शनिवार सुबह 8 बजे से सभी 288 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा कि इस बार जनता ने किसे चुना है। नतीजों से पहले राजनीतिक दल गणित को लेकर मंथन कर रहे हैं। क्योंकि जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसने महा विकास अघाड़ी की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि एमवीए के नेता एग्जिट पोल को नकार रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं महायुति पहले से ही जश्न के मूड में है। चुनाव नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल के औसत की बात करें तो महायुति 149-165 सीटें जीतकर सबसे बड़ा गठबंधन बन सकती है। वहीं महा विकास अघाड़ी को 114 से 132 सीटें मिल सकती हैं। वहीं छोटी पार्टियों और अन्य के खाते में 9 से 13 सीटें जा सकती हैं।
कांग्रेस ज्यादा सीटें जीती तो सीएम कांग्रेस का होगा : Nana patole
गुरुवार को महा विकास अघाड़ी नेताओं की बैठक के बाद जब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले नांदेड़ पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनके सामने भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए। महा विकास अघाड़ी की जीत के बाद वह सीएम बनेंगे या नहीं, इस पर नाना पटोले खामोश हैं, लेकिन नाना पटोले ने एक बात साफ कर दी है कि अगर कांग्रेस ज्यादा सीटें जीतती है तो सीएम कांग्रेस का ही होगा। वहीं नाना पटोले का यह बयान उनके साथी दलों को रास नहीं आ रहा है। सीएम के मुद्दे पर नाना पटोले के बयान को शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद गुट ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जहां शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के सामने किसी से समझौता करने को तैयार नहीं है, वहीं एनसीपी शरद गुट नतीजों के बाद शरद पवार के फैसले का इंतजार करेगा।
महायुति में सीएम पद पर चुप्पी बरकरार। Maharashtra Election 2024
दूसरी तरफ महायुति में अभी नए सीएम को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में कोई विवाद नहीं है, नतीजों के बाद सब कुछ सुचारू रूप से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मेरा अनुभव है कि जब भी मतदान प्रतिशत बढ़ता है, तो भाजपा और हमारे सहयोगियों को फायदा होता है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार महाराष्ट्र में हमारी सरकार सत्ता में आएगी। फिलहाल, महाराष्ट्र में क्या होने वाला है, यह जानने के लिए हमें एक दिन और इंतजार करना होगा।