सेमिफाइनल से पहले ROHIT SHARMA ने बताया खास प्लान, इस तरह कंगारुओं को देंगे मात!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई उनका घरेलू मैदान नहीं है। यहां तीनों मैचों में पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया। इसलिए उन्हें यहां कोई फायदा भी नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, स्पिनरों को खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। रोहित ने मैच से पहले कहा कि सेमीफाइनल का दबाव दोनों टीमों पर है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें भी नहीं पता कि इन पिचों पर क्या होने वाला है। सेमीफाइनल में हमें किस तरह की पिच मिलेगी। लेकिन जो भी मिलेगी, हमें उसके हिसाब से ढलना होगा। दुबई हमारा घरेलू मैदान भी नहीं है। हम यहां ज्यादा मैच भी नहीं खेलते, दुबई हमारे लिए भी नया है।’

ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले पर रोहित ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया कई सालों से चुनौतीपूर्ण टीम रही है। इसलिए हमें उनसे मुकाबले की उम्मीद है। हमने सेमीफाइनल के बारे में बात करना शुरू कर दिया है। दोनों टीमों पर दबाव रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है, हमें बस वही करते रहना होगा जो हमने पिछले 3 मैचों में किया है। हम ऑस्ट्रेलिया के खेल को समझते हैं, इसलिए हम उनके हिसाब से खेलने की योजना बना रहे हैं।” रोहित ने आगे कहा, ‘हमने जो भी तीन मैच खेले, उन सभी में पिच धीमी थी, लेकिन हर बार व्यवहार अलग था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग कर रही थी। जब हमारे तेज गेंदबाजों ने पहले 2 मैचों में गेंदबाजी की, तो उन्हें उतनी स्विंग नहीं मिली। शाम को थोड़ी ठंड हो जाती है, फिर हमें थोड़ी हल्की स्विंग मिलनी शुरू हो गई। हमें यह भी नहीं पता कि कौन सी पिच कैसा व्यवहार करेगी। सभी एक जैसी दिखती हैं, लेकिन जब हम उन पर खेलते हैं, तो उनका व्यवहार अलग हो जाता है। पिच हमारे लिए भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण है, जितनी दूसरी टीमों के लिए। बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच के हिसाब से खुद को ढालना होगा।’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले कहा, ‘चक्रवर्ती ही नहीं, टीम के बाकी स्पिनर भी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण साबित होंगे। हमने स्पिन से निपटने के लिए एक योजना बनाई है, देखते हैं कि यह योजना कैसे काम करती है। बड़े मैच में हमेशा दबाव होता है। ट्रेविस हेड अच्छा खेल रहे हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खुलकर शॉट खेले। उम्मीद है कि उनकी फॉर्म बरकरार रहेगी। भारत ने सभी मैच दुबई में खेले हैं, इसलिए उन्हें पता है कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। पिच के धीमी रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *