डिजिटल गोल्ड में करना है निवेश! उससे पहले जानें ये बातें, कहीं हो ना जाए नुकसान

Digital Gold Investment: अपने पैसों को निवेश करने के लिए हर आदमी अपनी सूझ बूझ से अलग अलग जगहों पर पैसों का निवेश करते हैं. कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए FD में निवेश करते हैं. वहीं कुछ लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग सोने में भी अपने पैसों को निवेश करते हैं. जैसा कि आप जानते हैं बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में अब लोग अपने पैसों को सोने में निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं.

डिजिटल गोल्ड में भी कर रहे निवेश

सोने में निवेश करने के लिए कई लोग फिजिकल सोना खरीद रहे हैं. वहीं कुछ लोग डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पैसों को डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है. आज हम आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं. चलिए बताते हैं….

Digital Gold में निवेश

डिजिटल गोल्ड में आप डिजिटल गोल्ड खरीदकर अपने पैसों को सोने में निवेश करते हैं. डिजिटल गोल्ड को आसानी से आप अपने फोन के जरिए खरीद सकते हैं और ऑनलाइन ही स्टोर कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां से आप काफी आसानी से डिजिटल गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड निवेश में जरूरी बातें

गौरतलब है कि, यदि आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे हैं तो पहले आपको रिस्क फैक्टर के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए आपको बताते हैं….

जिस भी प्लेटफॉर्म या ऐप के जरिए आप डिजिटल गोल्ड खरीद रहे हैं, उस प्लेटफॉर्म के बारे में सभी जानकारी रखें यानी प्लेटफॉर्म की शर्तों और नियमों के बारे में जरूर जान लें. साथ ही प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता भी जांच लें. जल्दबाजी के चक्कर में किसी भी फर्जी प्लेटफॉर्म से डिजिटल गोल्ड न खरीद लें. इसके लिए हमेशा SEBI या RBI अप्रूव्ड वेबसाइट से डिजिटल गोल्ड खरीदें.

अलग अलग प्लेटफॉर्म की डिजिटल गोल्ड को होल्ड करने की लिमिट को जानें. एक निश्चित समय के बाद आपको अपना डिजिटल गोल्ड बेचना होता है या घर पर फिजिकल डिलीवरी करवाना होता है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड को होल्ड करने की लिमिट को पहले ही जान लें. अगर आप फिजिकल गोल्ड डिलीवर करवाते हैं, तो आपको कई चार्जिस देने पड़ते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *