Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मधुमक्खियों का आतंक, बंदर की छलांग से भड़का झुंड, आधा दर्जन लोगों को किया जख्मी

Bee terror in Rewa

Bee terror in Rewa

Bee terror in Rewa: रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलपहार में रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें : सतना: जर्जर सड़क से तंग आकर बीजेपी नेता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लेटकर जताया विरोध

जानकारी के मुताबिक पेड़ की डाल पर बैठे एक बंदर ने अचानक छलांग लगाई, जिससे मधुमक्खियों का छत्ता हिल गया और गुस्साया मधुमक्खियों का झुंड नीचे बैठे ग्रामीणों पर टूट पड़ा। इस हमले से गांव में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग पानी में कूद गए, तो कुछ घरों में छिप गए। रास्ते से गुजर रहे लोग अपनी बाइक और गाड़ियां तक छोड़कर भाग निकले।करीब एक घंटे तक मधुमक्खियों ने गांव में आतंक मचाए रखा।

इस दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, रीवा में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी विनीत शुक्ला ने बताया कि पेड़ के नीचे कुछ लोग बैठे थे, जहां आमतौर पर ग्रामीण इकट्ठा होते हैं। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे चार-पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

Exit mobile version