Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में रखे झूठे बर्तन बिगाड़ देते हैं आपकी बनती हुई किस्मत

बेडरूम के एक कोने में रखे झूठे बर्तन और अस्त-व्यस्त सामान, जो वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माना जाता है

Bedroom Vastu Tips: हम सब चाहते हैं कि हमारा घर सुंदर और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहे। परंतु कई बार हम अनजाने में छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं जो हमारे घर और घर की शांति पर असर डालती हैं।जी हां इन्हीं गलतियों में से एक है बेडरूम में झूठे बर्तन रख देना। हालांकि देखने में यह आदत काफी सामान्य लगती है परंतु वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ इस आदत को परिवार में नकारात्मक ऊर्जा का कारक मानते हैं।

Bedroom Vastu Tips
Bedroom Vastu Tips

बैडरूम में भूलकर भी न करें यह काम रूठ जाएगी लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम वह स्थान होता है जहां व्यक्ति दिन भर की थकान मिटाता है नई ऊर्जा पाता है और भावनात्मक संतुलन हासिल करता है। ऐसे स्थान पर झूठे बर्तन रखना मतलब नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रण देना। इसीलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना पूरी तरह से गलत माना जाता है। और, आज हम आपको इसी का संपूर्ण विवरण देंगे ताकि आप भी समझ सके कि क्यों बेडरूम में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए और इससे क्या हानियां होती हैं।

झूठे बर्तन रखने से होने वाले नुकसान

  • नकारात्मक ऊर्जा: यदि आप बेडरूम में झूठे बर्तन रखते हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसकी वजह से यहां सोने वाले व्यक्ति की ऊर्जा भी कमजोर होने लगती है और मानसिक तनाव बढ़ने लगता है।
  • स्वास्थ्य पर प्रभाव : यदि आप बेडरूम में झूठे बर्तन रखते हैं तो इससे नींद की गुणवत्ता खराब होती है। थकान, सर दर्द, पाचन संबंधित समस्याएं बढ़ती है। इसके अलावा झूठ बर्तनों में बचे हुए खाने पर बैक्टीरिया का हमला भी होता है जिससे स्वास्थ्य संबंधित नुकसान भी होते हैं।

और पढ़ें: Money Attraction Pyrite Bracelet : क्या सच में पाइराइट ब्रेसलेट बदल सकता है आपकी किस्मत?

  • पति पत्नी के रिश्ते में तनाव: बेडरूम में यदि झूठे बर्तन रखे गए तो यह दांपत्य जीवन की मधुरता को भी प्रभावित करता है। इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ते हैं और रिश्ते की गर्माहट समाप्त हो जाती है।
  • आर्थिक स्थिति पर प्रभाव: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि बेडरूम में बर्तन रखे गए तो लक्ष्मी का वास नहीं होता बल्कि झूठे बर्तन की वजह से आर्थिक रुकावट आती है और पैसा टिकता नहीं।

बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा भरने के तरीके

  • बेडरूम में कभी भी बैठकर भोजन न करें।
  • भोजन हमेशा रसोई घर या भोजन कक्ष में करें।
  • बेडरूम के फर्श को हमेशा साफ रखें।
  • रोजाना बेडशीट बदलें और कमरा वेंटीलेटेड रखें।
  • बेडरूम में कपूर, धूप, चंदन इत्यादि की खुशबू करें।
  • बेडरूम के ईशान कोण को हमेशा साफ सुथरा रखें।
  • बेडरूम में खाने का कोई सामान गलती से भी खुला हुआ ना छोड़े।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *