फ़िल्म पुष्पा का शेखावत बनना पुलिस आरक्षक को पड़ा महंगा, ऐसी हुई कार्रवाई

इंदौर। एमपी के इंदौर में पुलिस कर्मी को सड़क पर रील बनना महंगा पड़ गया और उसके खिलाफ कई तरह से कार्रवाई की गई है। जो जानकारी के आ रही उसके तहत रील में नजर आ रहा पुलिसकर्मी इंदौर पीआरटीएस में पदस्थ जितेंद्र तंवर है। वहीं बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर और वीडियो बनाने वाले का नाम अतुल डामोर है।
इस तरह से बनाई रील
दरअसल बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर-शेखावत सर पुकार रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें देख कर सिगरेट का धुआं निकालता है। यह वीडियों आने के बाद पुलिस अधिकारी एक्टिव हो गए और मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन ले रहे है।
इस तरह की हुई कार्रवाई
जो जानकारी आ रही है उसके तहत एडीसीपी ने उसे इन्फुलेंसर के साथ तलब कर फटकार लगाई। अफसरों ने हेलमेट न पहनने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। सिगरेट पीने पर नगर निगम से स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है। उधर पीआरटीएस के डीआईजी ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच बैठा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *