Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ की ‘नीली आंखों वाली’ लड़की मोनालिसा भोसले के बारे में आपने खूब सुना होगा। खूबसूरत आंखों, लंबे बालों और बेबाक मुस्कान वाली मोनालिसा महाकुंभ में आकर सिर्फ माला बेच रही थीं। लेकिन अपनी ‘नेचुरल ब्यूटी’ की वजह से ये लड़की रातों-रात इंटरनेट स्टार बन गई। लेकिन मोनालिसा ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये ‘खूबसूरती’ उनके लिए मुसीबत बन जाएगी। महाकुंभ में माला बेच रही इस लड़की को यूट्यूबर्स और लोगों ने इतना परेशान किया कि उसे बचाने की कोशिश में उसके साथ मौजूद तमाम लोग भी बदसलूकी का शिकार हो गए।
एक सवाल, क्या शोहरत इतनी घातक है? Mahakumbh Viral Girl Monalisa
दरअसल, मेले में मोनालिसा के साथ यूट्यूबर्स और लोगों द्वारा बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है, ‘क्या शोहरत इतनी खतरनाक है?’ इस वायरल वीडियो में मोनालिसा लाल सूट में नजर आ रही हैं, चारों तरफ से लोगों की भीड़ उनके पास आने की कोशिश कर रही है। उनके साथ मौजूद लड़कियां और लड़के मोनालिसा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के बीच में आप देखेंगे कि उनके साथ मौजूद लड़कियां मोनालिसा का चेहरा ढकने की कोशिश कर रही हैं, ताकि लोग उन्हें पहचान न सकें।
9 लोगों ने मोनालिसा के भाई की पिटाई की।
मोनालिसा ने एक वीडियो में कहा, ‘कुछ लोग हमारे टेंट में आए और कहा कि मेरे पापा ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए यहां भेजा है। मैंने उनसे कहा कि वे मेरे पापा के पास चले जाएं, मैं सेल्फी नहीं लूंगी। मैं डर गई थी, क्योंकि उस समय लाइट नहीं थी। लेकिन वे जबरदस्ती हमारे टेंट में घुस आए और तब तक मेरे पापा भी आ गए। जब मेरे पापा ने मना किया कि उन्होंने उन्हें नहीं भेजा है, तो मेरा भाई उनका फोन छीनने गया। फिर 9 लोगों ने मिलकर मेरे भाई की पिटाई की।
पिता ने मोनालिसा को वापस इंदौर बुलाया | Mahakumbh Viral Girl Monalisa
महाकुंभ मेले में अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए अचानक वायरल हुई मोनालिसा के साथ ऐसी घटनाओं के बाद खबर आ रही है कि उनके पिता ने उन्हें वापस इंदौर बुला लिया है। वे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित थे। मेले में पहुंची एक पार्लर की महिला ने मोनालिसा का मेकओवर भी किया है। इस मेकओवर की तस्वीरों में मोनालिसा मेकअप करती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा राजस्थान के घूमंतू समुदाय से हैं।
इंदौर की रहने वाली मोनालिसा को लेकर लोग तरह-तरह के वीडियो बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा दरअसल राजस्थानी खानाबदोश जाति से ताल्लुक रखती हैं, जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत देश के दूसरे हिस्सों में जाकर बस गई हैं। जानकारों का कहना है कि मोनालिसा जिस समुदाय से ताल्लुक रखती हैं उसे पारधी समुदाय कहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब लोग मोनालिसा की खूबसूरत आंखों की तारीफ कर रहे हैं। 2021 में एक ब्यूटी ब्रांड ने माला बेचने वाली इन लड़कियों के साथ ऐड कैंपेन किया था। इसमें मोनालिसा भी नजर आ चुकी हैं।