Site icon SHABD SANCHI

BCCL IPO की पूरी जानकारी यहां मिलेगी

Bharat Coking Coal Limited logo displayed during IPO review and public issue information graphic

BCCL IPO Date: कोल सेक्टर में बड़ा धमाका होने वाला है! सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL IPO) जल्द IPO लाने की तैयारी कर रही है। (BCCL IPO Launch Date 2026) कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL कोकिंग कोल प्रोडक्शन में प्रमुख प्लेयर है, और ये IPO सरकारी डिसइन्वेस्टमेंट का हिस्सा होगा। (Coal India Subsidiary BCCL IPO) रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCL ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इश्यू साइज 5,000-10,000 करोड़ तक अनुमानित है जो कोल सेक्टर को बूस्ट देगा। (BCCL IPO Size Estimate) सरकार का लक्ष्य डिसइन्वेस्टमेंट से फंड जुटाना और पब्लिक ओनरशिप बढ़ाना है।

BCCL कौन सी कंपनी है

BCCL Company Profile: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोल इंडिया की 100% सब्सिडियारी है, जो कोकिंग कोल (स्टील मेकिंग के लिए जरूरी) प्रोडक्शन करती है। (BCCL Coal India Subsidiary) कंपनी झारखंड में प्रमुख माइंस चलाती है, सालाना 30 मिलियन टन+ प्रोडक्शन। (BCCL Annual Production Capacity) स्टील इंडस्ट्री की ग्रोथ से BCCL की डिमांड बढ़ रही है। IPO से कंपनी इंडिपेंडेंट लिस्टेड एंटिटी बनेगी।

BCCL IPO Details Timeline

BCCL Post IPO Price Surge: कोकिंग कोल की ग्लोबल डिमांड बढ़ रही है, भारत स्टील प्रोडक्शन में टॉप। BCCL IPO लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा हैं। (Coal Sector Growth BCCL Shares) लिस्टिंग के बाद शेयर प्राइस में उछाल संभावित है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version