बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक यू-टर्न लेते हुए राहुल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लटक रही तलवार से बचाया है,,,,,,
NEW DELHI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेलने के बाद अब टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार आठ मैच खेलने हैं। सबसे पहले इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके तुरंत बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। जबकि पहले उन्हें वनडे सीरीज में आराम देने की बात चल रही थी। बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक यू-टर्न लेते हुए राहुल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लटक रही तलवार से बचाया है।
टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, राहुल का वनडे सीरीज में खेलना तय माना जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के हवाले से आई खबरों में पहले कहा गया था कि राहुल को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्हें मौका दिया जाएगा।
BCCI ने दिया केएल राहुल को मौका
सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया है और अब उन्हें वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है। ताकि वह फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ मैच खेलकर तैयारी कर सकें।’ बीसीसीआई (BCCI) के पहले लिए गए फैसले की वजह से केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो जाता। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई जाएगी।
यह भी पढ़ें- SMRITI MANDHANA: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खेली कप्तानी पारी, बनी 4 हजारी!
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिडे़गा। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही चयनकर्ता टी20 और वनडे टीम के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी ऐलान कर सकते हैं।