BCCI Complains Pakistan Team To ICC: एशिया कप सुपर-4 मैच (Asia Cup Super-4 Match) में भारत-पाकिस्तान टकराव (India-Pakistan Clash) ने फिर से क्रिकेट को राजनीति की चपेट में ला दिया। BCCI ने ICC को पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ (BCCI Complains Haris Rauf To ICC) और साहिबजादा फरहान (BCCI Complains Sahibzada Farhan To ICC) के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिन्होंने मैच के दौरान उकसाने वाले जेस्चर्स किए। रऊफ ने प्लेन क्रैश का इशारा किया, जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का अपमान माना जा रहा है, जबकि साहिबजादा ने गन शॉट सेलिब्रेशन (Asia Cup Gun Shot Celebration) किया। PCB ने काउंटर-कॉम्प्लेंट में Suryakumar Yadav के डेडिकेशन को पॉलिटिकल बताया। ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान को दो साल के लिए बैन (Pakistan Cricket Team Two Year Ban) किया जा सकता है.
मैच का विवाद: रऊफ का प्लेन क्रैश, साहिबजादा का गन शॉट
21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एक्शन ने तूफान बरपा कर दिया। हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, जब इंडियन फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम चैंट किया 2022 T20 वर्ल्ड कप में कोहली के दो सिक्स की याद दिलाते हुए। गुस्से में रऊफ ने प्लेन क्रैश का जेस्चर किया, जो पाकिस्तान के दावे से जुड़ा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी आर्मी ने कथित तौर पर 5 इंडियन फाइटर प्लेन्स (Indian Fighter Planes) गिराए थे, जो बेबुनियाद माना जाता है। रऊफ ने इंडियन ओपनर्स अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को गालियां भी दीं। अभिषेक ने बाद में कहा, “हमने बैट से जवाब दिया।”
साहिबजादा फरहान ने 50 रन बनाने के बाद बैट को मशीन गन की तरह पकड़कर गन शॉट सेलिब्रेशन किया। मैच के बाद साहिबजादा ने कहा, “मैं आमतौर पर सेलिब्रेट नहीं करता, लेकिन आज मन हुआ। लोगों को जो लगे, लगे।” सोशल मीडिया पर दोनों को भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।
ICC इस केस की सुनवाई करेगा। अगर रऊफ और साहिबजादा आरोप नकारते हैं, तो एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन (Richie Richardson) के सामने पेश होंगे। ICC कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पनिशमेंट हो सकता है फाइन, सस्पेंशन या बैन। ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान को दो साल के लिए बैन किया जा सकता है, खासकर अगर PCB का काउंटर कमजोर साबित होता है। मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), पाकिस्तान के होम मिनिस्टर और ACC प्रेसिडेंट का प्लेन क्रैश वीडियो पोस्ट करना भी विवादास्पद है