Bathroom Vastu Tips: बाथरूम में भूल कर भी ना रखें यह वस्त, बिगड़ जाएगा घर का वास्तु

Bathroom Vastu Tips

Bathroom Vastu Tips: जैसा कि हम सब जानते हैं घर का हर कोना हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। घर के हर कोने में हमारा बाथरूम भी निश्चित रूप से आता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम(bathroom me kya nahi rakhna chahiye) हमारे घर का ऐसा कोना होता है जहां विभिन्न प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है। बाथरूम में यदि कुछ ऐसी वस्तुएं रखी गई हैं जो घर की ऊर्जा बिगाड़ सकती है तो घर में हमेशा कलह क्लेश बना रहता है और घर में कभी भी सुख संपदा नहीं आती और आज के इस लेख में हम इसी के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Bathroom Vastu Tips
Bathroom Vastu Tips

बाथरूम की नकारात्मकता को कैसे दूर करें(remove negative energy of bathroom)

जी हां, आज के लेख में हम आपको बताएंगे बाथरूम में कौन सी वस्तुएं बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए और किन वस्तुओं की वजह से आपके घर का वास्तु खराब हो सकता है। साथ ही हम आपको सुझाएंगे बाथरूम के लिए वास्तु सुझाव जिसे अपनाकर आप अपने घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना पाएंगे। आइए जानते हैं बाथरूम में कौन सी वस्तुएं कभी नहीं रखनी चाहिए?(bathroom me kaunsi vastu nahi rakhni chahiye)

जूते चप्पल: बाथरूम में गलती से भी जूते या चप्पल नहीं रखना चाहिए, खासकर टूटे हुए जूते चप्पल तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए ऐसे में घर में पारिवारिक विवाद उत्पन्न होते हैं।

पौधे: बाथरूम में गलती से भी पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि बाथरूम में ना ही नमी होती है और ना ही रोशनी ऐसे में पौधों को कष्ट हो सकता है इसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

और पढ़ें: Kailash Mansarovar Yatra: चीन ने बढ़ाई कैलाश मानसरोवर यात्रा की फीस, जानिए क्या होगा इसका वैश्विक असर ?

गीले कपड़े: बाथरूम में कभी भी नहाने के बाद गीले कपड़े नहीं छोड़ना चाहिए इसकी वजह से वास्तु दोष बढ़ने लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।

खाली बाल्टी: वास्तु अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि खाली बाल्टी आर्थिक तंगी को आमंत्रित करती है ऐसे में हमेशा कोशिश करें कि बाथरूम में बाल्टी भरी हुई रखे या उसे पलट कर रखते हैं।

टूटा हुआ शीशा: कभी भी बाथरुम का शीशा टूटा हुआ ना रखें यदि शीशा टूटा हुआ है तो उसे जल्द से जल्द बदल दे। टूटा हुआ शिक्षा मानसिक तनाव को आमंत्रण देता है।

बाथरूम के वास्तु को बेहतर करने के लिए क्या करें (bathroom ka vastu kaise theek kare)

बाथरूम का वास्तु यदि आप बेहतर करना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि बाथरूम में पर्याप्त रोशनी हो। कोशिश करें कि बाथरूम के रोशनदान से सूरज की किरणें अंदर आए। इसके साथ ही बाथरूम को हमेशा साफ सुथरा और स्वच्छ रखें।
बाथरूम में पानी का जमाव होने से रोकें। वही बाथरूम की दीवारें हमेशा हल्के रंग की ही बनाएं इसके साथ ही बाथरूम में कुछ भी टूटी-फूटी वस्तुएं बिल्कुल भी ना रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *