मऊगंज में तीन युवकों की मौत के बाद निहाई नाले में नहाना प्रतिबंधित

Mauganj

Bathing in Nihai drain banned after death of three youths in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमना जनपद के पैपखार गांव में निहाई नाले के बरा घाट पर 18 मई को तीन युवकों की डूबने से मौत के बाद प्रशासन ने नाले में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया। नाले के पास चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पानी की गहराई अधिक होने के कारण नहाना प्रतिबंधित है।

18 मई के हादसे में एक परिवार के दो सदस्यों सहित तीन युवक 40 फीट गहरे पानी में डूब गए थे। ग्रामीणों ने लंबे समय से निहाई को नदी का दर्जा देने और सुरक्षा इंतजामों की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे मात्र नाला मानकर अनदेखी की। नाले के पास न रेलिंग है और न ही कोई सुरक्षा प्रबंध। पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण बिना रेलिंग वाले रपटे से गुजरते हैं, जो मानसून में जलमग्न हो जाता है। बाढ़ के दौरान 2 फीट तक पानी बहने से यह रास्ता खतरनाक हो जाता है। प्रशासन की ओर से अब तक केवल चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, लेकिन अन्य सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *