Bat Virus Like Corona Virus : चीन की वुहान लैब में मिला कोरोना जैसा बैट वायरस, जानिए इंसानों के लिए कितना घातक?

Bat Virus Like Corona Virus : चीन से निकले कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में जो तबाही मचाई, उसे शायद ही कोई भूल पाए। अब एक बार फिर चीन के वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरस के शोधकर्ताओं ने एक नए वायरस की खोज की है। गुहान की लाभ में मिले इस नए वायरस का नाम बैट वायरस है। यह वायरस कोरोना वायरस के जैसा ही है। शोधकर्ताओं ने इस वाइरस को चमगादड़ों में पाया है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग में चर्चा शुरू हो गई हैं कि क्या यह वाइरस मनुष्य में भी पाया जा सकता है? 

चीन की वुहान लैब में मिला नया वायरस | Bat Virus in China

बीते शुक्रवार को चीन की वुहान लैब में HKU5-CoV-2 वायरस पाया गया। इस नए वायरस की पहचान बैट वायरस नाम से की गई है क्योंकि यह चमगादड़ में पाया गया है। शोधकर्ता इस वायरस की तुलना कोरोना वायरस से कर रहे हैं। HKU5-CoV-2, कोविड-19 के साथ-साथ मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) उत्पन्न करने वाले वायरस से भी समानताएं साझा करता है, क्योंकि ये सभी HKU5 कोरोना वायरस से उत्पन्न होते हैं। यह वायरस SARS-CoV-2 ( COVID-19) के समान मानव ACE2 रिसेप्टर से जुड़ता है, जो मनुष्यों में संक्रमण का फैलने में मदद करते है।

क्या मनुष्य में हो सकता है बैट वायरस

HKU5-CoV-2 के रूप में जाना जाने वाला यह वायरस मानव कोशिकाओं में उतनी आसानी से प्रवेश नहीं करता है, जितनी आसानी से SARS-CoV-2 करता है और “मानव आबादी में इसके उभरने के जोखिम को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाना चाहिए”। शोधकर्ताओं ने कहा कि SARS-CoV-2 की तरह, नए वायरस में भी फ्यूरिन क्लीवेज साइट नामक एक विशेषता होती है जो इसे कोशिका सतहों पर ACE2 रिसेप्टर प्रोटीन के माध्यम से कोशिकाओं में प्रवेश करने में मदद करती है।

HKU5-CoV-2 के लक्षण व बचाव

HKU5-CoV-2 (बैट वायरस) के संक्रमण में खांसी, बुखार व सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। इस वायरस से अभी तक कोई भी मनुष्य संक्रमित नहीं मिला है, यह केवल चमगादड़ में ही पाया गया है। हालांकि इस वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोएं, चेहरे या नाक को बार-बार न छूएं, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क से बचे, खांसते या छींकते समय टिश्यू का उपयोग करें।

शेयर मार्केट पर पड़ा असर | New Corona Virus found

चीन में इस वायरस की चर्चा जैसे ही शुरू हुई शेयर मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कुछ वैक्सीन निर्माताओं के शेयर की कीमतों में बड़ा उछाल आया। दरअसल, जैसे ही कोरोना जैसे इस नए वायरस की जानकारी हुई तो निवेदक वैक्सीन या उपचार से संबंधित कंपनियों के शहरों में निवेश करने के लिए इंटरेस्ट दिखाने लगे। जिसके चलते वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के शहरों में उछाल देखा गया। 

Also Read : किडनी लीवर के लिए RED ALERT हैं ये तीन GREEN VEGETABLE!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *