Bastards of Bollywood Lakshay Lalwani: लक्ष्य लालवानी ने जीता फिल्मफेयर, क्या आर्यन खान ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी?

Bastards of Bollywood Lakshay Lalwani

Bastards of Bollywood Lakshay Lalwani: लक्ष्य लालवानी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। पहले उनको उनकी फिल्म ‘kill’ के लिए बहुत तारीफें मिलीं, उसके बाद हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज बैड्स आफ बॉलीवुड आने के बाद वो काफ़ी दिनों तक ऑनलाइन चर्चा का विषय बन रहे। अब उनकी सफलता की इस लिस्ट में एक चीज और जुड़ गई है और वह है 70th फिल्मफेयर अवार्ड। जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने लक्ष्य लालवानी को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है। लक्ष्य लालवानी को यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘kill’ के लिए मिला है।

Bastards of Bollywood Lakshay Lalwani
Bastards of Bollywood Lakshay Lalwani

लक्ष्य लालवानी की यह यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं रही। फिल्मों में आने से पहले वह टीवी में छोटे-मोटे रोल किया करते थे। उसके बाद उन्हें पहला ब्रेक ‘पोरस’ टीवी सीरियल से मिला जिसमें एक समय पर ₹25000 प्रतिदिन कमा रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनके इस कदम का उनके परिवार ने भी समर्थन किया। लक्ष्य लालवानी का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष काफी दिनों तक चला।आखिरकार करण जौहर ने लक्ष्य को किल फिल्म के जरिए डेब्यू करने का मौका दिया। ‘किल’ फिल्म के लिए जहां लक्ष्य लालवानी ने फिल्म फेयर अवार्ड जीत लिया है।वहीं इसकी भविष्यवाणी आर्यन खान ने पहले ही अपने शो में कर दी थी।

और पढ़ें: मिर्ज़ापुर मूवी की शूटिंग शुरू, फिर से दिखेगा सनकी गुड्डू पंडित का जलवा

आर्यन बने नास्त्रेदमस, पहले ही दिखा दिया था भविष्य

लक्ष्य लालवानी के फिल्म फेयर अवार्ड जीतने पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई आर्यन खान की भविष्यवाणी की। मालूम हो कि आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड में लक्ष्य लालवानी ने आसमान सिंह नाम की बॉलीवुड सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी। उस सीरीज में आसमान सिंह को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिलता है, जिसको देने खुद शाहरुख खान आते हैं।

अब यही चीज असली वाले फिल्मफेयर अवार्ड में हुई जब लक्ष्य लालवानी ने किल फ़िल्म के लिए अवार्ड जीता तो उसे देने भी शाहरुख खान आए। इसके बाद इंटरनेट पर यह चर्चा बहुत आम हो गई कि आर्यन खान को भविष्यवाणी करना शुरू कर देना चाहिए। कुछ फैंस तो यहां तक कहते नजर आए कि लोग तो भविष्यवाणी करते थे ,आर्यन खान ने भविष्यवाणी दिखा दी।

क्या आर्यन खान और लक्ष्य करने वाले हैं कुछ बड़ा कुछ बेहतर?

कमाल की बात तो यह है कि बिल्कुल अलग-अलग बैकग्राउंड से होने के बाद भी आर्यन खान और लक्ष्य लालवानी की बचपन की दोस्ती है। फिल्मफेयर अवार्ड मिलने के बाद एक बात तो है साफ़ है कि आर्यन खान अपने शो का सीजन 2 लेकर जरूर आएंगे। हम उम्मीद करते हैं आर्यन खान अपनी सीरीज के सीजन 2 में भी लक्ष्य को बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड मिलने की भविष्यवाणी कर दें, और अगर वह सच हो जाती है तब तो आर्यन को सच में नास्त्रेदमस घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *