Basant Panchami Celebration : रीवा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई वसंत पंचमी

Basant Panchami Celebration : रीवा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई वसंत पंचमी-रीवा। विंध्य विहार कॉलोनी स्थित लिटिल बैम्बिनोज स्कूल, रीवा में वसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. गायत्री शुक्ल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ सहभागिता की। वसंत पंचमी, जो ज्ञान, विद्या और सृजनशीलता का प्रतीक पर्व है, विद्यालय परिसर में एक विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण लेकर आया। रीवा के विंध्य विहार कॉलोनी स्थित लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में वसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती की पूजा, हवन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

पूजा-अर्चना एवं आध्यात्मिक वातावरण-कार्यक्रम का शुभारंभ

ज्ञान, विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा एवं हवन के साथ किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और सृजनात्मकता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्रोच्चार एवं भक्तिमय भाव से विद्यालय परिसर पूर्णतः आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा।

वसंत के रंगों में सजा विद्यालय परिसर

वसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय परिसर को फूलों एवं आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया। छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण पीले वस्त्रों में उपस्थित रहे, जो मां सरस्वती का प्रिय रंग होने के साथ-साथ वसंत ऋतु, सरसों की फसल और नवचेतना का प्रतीक भी है। संपूर्ण वातावरण वसंत ऋतु की खुशबू और उल्लास से भर उठा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें गीत, नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

निदेशक का संदेश

विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. गायत्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह बच्चों में ज्ञान, संस्कार और सृजनशीलता के बीज बोने का पावन अवसर है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

सहभागिता एवं योगदान

कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुधा सोनी, श्वेता मिश्रा, श्वेता सिंह तिवारी, रश्मी मिश्रा, रूपमाला पांडे, श्रेया सोनी, स्वाति सोनी एवं विवेक चतुर्वेदी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सराहनीय सहभागिता रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रसाद वितरित किया गया।

निष्कर्ष-समग्र रूप से लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में आयोजित वसंत पंचमी का यह कार्यक्रम ज्ञान, संस्कृति और परंपरा का सुंदर संगम बनकर सभी के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला रहा, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और संस्कारों के विकास का माध्यम भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *