रीवा के बसामन मामा गौवंश वन विहार में पहुंचे 8000 से ज्यादा गौवंश, यहां गोबर से बनेगी बिजली सहित अन्य उत्पाद

Basaman Mama Gauvansh Van Vihar in Rewa

Basaman Mama Gauvansh Van Vihar in Rewa: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बसामन मामा में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बसामन मामा गौवंश वन बिहार के निर्माणाधीन भवन का भी लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने गौवंश वन विहार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौवंश में वन विहार 90 फीसदी जन भागीदारी समिति से बनाया गया है। अब यह पूरी तरह बनकर तैयार है यहां लगभग 8000 से ज्यादा गौवंश लाए जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गौवंश वन विहार को देश में एक उदाहरण के रूप में स्थापित करना है। यहां होने वाले गौमूत्र और गोबर से बिजली सहित खाद बनाने की योजना है। जिसके लिए एक समिति भी बनाई गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां उन गौवंश को लाया जाएगा जिन्हें आम लोग दूध बंद होने के बाद छोड़ देते हैं। क्योंकि इन गौवंश से किसानों को बड़ा नुकसान होता है, साथ ही यह आवारा घूमते रहते हैं। यहां लाकर उनके खाने पीने और उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस तरह से यह गौशाला आत्मनिर्भर भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *