Site icon SHABD SANCHI

भारत में ज्वालामुखी विस्फोट! Barren Island पर 8 दिनों में दूसरी बार धमाका

Barren Island Volcanic eruption video: भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी (Volcano In India) बैरन आइलैंड (Barren Island) पर फिर से फट गया! अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह (Andaman-Nicobar Islands) में स्थित इस ज्वालामुखी ने 8 दिनों में दूसरी बार धमाल मचाया। पहला विस्फोट 13 सितंबर को हुआ था, और दूसरा 20 सितंबर को। अच्छी खबर ये है कि दोनों विस्फोट हल्के थे, इसलिए पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) जैसे आसपास के इलाकों को कोई खतरा नहीं। वैज्ञानिकों ने इसे नेचुरल एक्टिविटी बताया, लेकिन फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

बैरन आइलैंड कहां हैं?

Where is Barren Island: बैरन आइलैंड, जो बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में पोर्ट ब्लेयर से करीब 138 किलोमीटर दूर है, एक बंजर द्वीप है. केवल 3 वर्ग किलोमीटर में फैला, जहां ज्यादातर ज्वालामुखी राख और पत्थर ही दिखते हैं। द्वीप की ऊंचाई समुद्र तल से 354 मीटर है, और यहां घने जंगल की बजाय सिर्फ कुछ झाड़ियां और पतली घास मिलती है। 20 सितंबर के विस्फोट में लावा और राख का फव्वारा निकला, जो आसमान को काला कर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विस्फोट इतना हल्का था कि आसपास के समुद्री रास्तों पर भी असर नहीं पड़ा।

1787 से फटता रहा ये ज्वालामुखी

बैरन आइलैंड को साउथ एशिया का एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी माना जाता है। पहला रिकॉर्डेड विस्फोट 1787 में हुआ था, उसके बाद 2017, 2022 और 2023 (जुलाई) में भी एक्टिविटी देखी गई। 2018 में भी हल्के विस्फोट हुए थे। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये स्ट्रेटोवोल्केनो टाइप का है, जो मैग्मा के दबाव से फटता है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कहा, “ये नॉर्मल एक्टिविटी है, लेकिन मॉनिटरिंग जारी रहेगी।” कोई बड़ा खतरा नहीं, लेकिन पर्यटकों को द्वीप के पास जाने से रोका गया है।

Exit mobile version