रहाणे ने 56 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर मुंबई (BARODA VS MUMBAI) की जीत में अहम भूमिका निभाई,,,,
BENGALURU: अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) की दमदार पारी के दम पर मुंबई ने बेंगलुरु (BARODA VS MUMBAI) में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बल्लेबाजी को उतरी बड़ौदा ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए।
AJINKYA RAHADE ने दिखाई क्लास
जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। रहाणे ने 56 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर मुंबई (BARODA VS MUMBAI) की जीत में अहम भूमिका निभाई। अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने लगातार दूसरे मैच में भी आग उगला। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भी अर्धशतक लगाया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
दुर्भाग्य का शिकार हुए AJINKYA RAHANE
रहाणे धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अभिमन्यु सिंह की गेंद पर वह आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए। रहाणे का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर गरजा है। रहाणे के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहाणे इस टी20 टूर्नामेंट (BARODA VS MUMBAI) में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने हार्दिक पंड्या के खिलाफ जोरदार छक्का लगाकर 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
BARODA VS MUMBAI मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (PRATHVI SHAH) (9) के हार्दिक की गेंद पर जल्दी आउट होने से रहाणे की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 78 रन की साझेदारी कर बड़ौदा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। पहली इंनिंग में मुंबई के गेंदबाजों ने बड़ौदा के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। शाश्वत रावत (33) और कप्तान क्रुणाल पंड्या (30) ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाये। शिवालिक शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया।