Site icon SHABD SANCHI

बरेली में यूपी पुलिस ने झाड़ दिया कट्टरपंथियों का भूत, मौलाना तौकीर रजा अरेस्ट

Bareilly Police I Love Muhammad Lathi Charge: उत्तर प्रदेश में ‘I Love Muhammad’ कैंपेन ने धार्मिक तनाव को भड़का दिया, लेकिन यूपी पुलिस ने बरेली में कट्टरपंथियों का भूत झाड़ दिया। जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतरी, पथराव किया और इमामिया ग्राउंड में घुसने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज से हालात काबू कर लिए। मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqir Raza), इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष, को हिरासत में ले लिया गया। कानपुर से शुरू हुआ ये विवाद प्रयागराज, वाराणसी और बरेली तक फैला, लेकिन पुलिस की सख्ती ने इसे दबा दिया। कई लोग घायल हुए, बाजार बंद कर दिए गए

बरेली में बवाल: पथराव, लाठीचार्ज और घायल

जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। इमामिया ग्राउंड में घुसने की कोशिश में पथराव हुआ. छतों से भी पत्थर फेंके गए। वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश हुई। यूपी पुलिस ने तुरंत लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे, जूते-चप्पल सड़कों पर बिखर गए। बाजार बंद करा दिए गए, और भारी फोर्स तैनात की गई। वीडियो में भीड़ के नारे और पुलिस की कार्रवाई साफ दिख रही है.

तौकीर रजा पर कार्रवाई: पुराने दंगे का केस फिर खुला

मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया गया। उन पर 2010 के बरेली दंगों (Bareilly Riots) का पुराना केस अभी कोर्ट में लंबित है। पुलिस ने कहा, “उनके आह्वान से तनाव भड़का—अब सख्त एक्शन होगा।” कानपुर में पुलिस ने ‘I Love Muhammad’ बैनर हटाया, 9 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की। प्रयागराज और वाराणसी में भी सतर्कता बरती गई, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यूपी पुलिस की सख्ती: कट्टरपंथियों का भूत झाड़ा

यूपी पुलिस ने कट्टरपंथियों का भूत झाड़ दिया लाठीचार्ज से भीड़ तितर-बितर हो गई। भारी पुलिस बल तैनात रहा, और बाजारों को बंद करा दिया गया ताकि और बवाल न हो। SSP ने कहा, “शांति बनाए रखने के लिए हर कदम उठाया किसी को हिंसा की छूट नहीं।”

Exit mobile version