Bareilly I Love Mohammed : लखनऊ में बनाए गए उत्तर प्रदेश विजन @2047 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुई हिंसा पर आक्रमक जवाब दिया। सीएम योगी ने बरेली में हिंसा करवाने वाले मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद कहा कि मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की जमकर आलोचना की।
बरेली हिंसा में 39 लोग गिरफ्तार
शुक्रवार को बरेली में मुस्लिम समुदाय के नेता और संस्था के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान का विरोध किया था। इसके बाद वहां पर लोग और पुलिस के बीच झगड़ा हो गया। प्रदर्शन को रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन लोग इकट्ठा हो गए और हिंसा हुई। तोड़फोड़, पत्थरबाजी और पुलिस पर गोली चलाई गई। पुलिस ने इस मामले में 1700 से ज्यादा अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बरेली हिंसा मामले में मौलाना गिरफ्तार
बरेली में दंगा करवाने वाले मौलाना तौकीर रजा को पहले पुलिस ने घर में नजरबंद किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें किसी और जगह पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। पुलिस उनके और उनके समर्थकों के फोन की जांच कर रही है। दोपहर बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
मौलाना भूल गया शासन किसका था? – सीएम योगी
मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- “बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सिखाएंगे कि तुम्हारी अगली पीढ़ी भी दंगा करना भूल जाए।”
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने पिछली सरकार (समाजवादी पार्टी) पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले दंगे करने वालों को मुख्यमंत्री के घर में बुलाकर सम्मानित किया जाता था, और अपराधियों और माफियाओं के सामने सरकार झुकती थी। सीएम ने कहा कि सत्ता के लोग अपने कुत्तों से भी हाथ मिलाते थे। आपने देखा होगा कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से मिलकर खुश हो रहा था। आप सोचिए कि यूपी के लोगों को सुरक्षा दी गई थी या नहीं। हर जिले में एक माफिया होता था।
भड़काने वालों के लिए बनाया है बुलडोजर- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जाति के नाम पर लोग भड़का रहे हैं, इसलिए हमने बुलडोजर बनाया। हम सबके लिए एक जिला, एक उत्पाद और एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। पर उन्होंने तो हर जिले में माफिया बना दिए थे। योगी ने कहा कि जब ईमानदार और भ्रष्ट लोग सत्ता में आते हैं, तो वे उस सत्ता का गलत इस्तेमाल करते हैं। यूपी का नाम खराब हो गया था। हमने बुलडोजर उन्हीं लोगों के लिए बनाया है जो जाति के नाम पर लोगों को भड़काते हैं और परिवार के नाम पर उनका शोषण करते हैं।
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने ‘चाचा-भतीजा मॉडल’ से हर जिले में माफिया राज चलाया। नेता माफियाओं के सामने झुकते थे। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। हमारी सरकार ने माफियाओं को खत्म कर विकास शुरू किया।”