रीवा में बर्बरता की हद पार! पेट्रोल चोरी के शक में युवक की 12 इंच लंबी शिखा उखाड़ी, बेरहमी से पीटा

Barbarity crossed the limits in Rewa!

Barbarity crossed the limits in Rewa! मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मझीगवां थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में पेट्रोल चोरी के शक पर गांव के कुछ लोगों ने 23 साल के युवक रोहित यादव के साथ बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं।आरोपियों ने रोहित को न सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा, बल्कि उसकी धार्मिक आस्था से जुड़ी 12 इंच लंबी शिखा (चोटी) को जड़ से खींचकर उखाड़ दिया। यह शिखा रोहित की पहचान और आस्था का अहम हिस्सा थी।

पीड़ित रोहित यादव ने बताया कि गांव के दीपक पांडे सहित कुछ लोगों ने बिना किसी सबूत के उन पर चोरी का इल्जाम लगाया और शक के आधार पर शारीरिक-मानसिक यातना दी।सबसे हैरान करने वाली बात यह कि रोहित उखाड़ी गई चोटी को हाथ में लेकर सबूत के तौर पर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

घटना की गंभीरता देखते हुए मझीगवां पुलिस ने मारपीट और बर्बरता के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह घटना विंध्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। शक के नाम पर ऐसी क्रूरता समाज के लिए खतरे की घंटी है। पुलिस से उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *