रीवा में संचालित बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वाले बारातघर होंगे बंद, निगमायुक्त ने उठाये सख्त कदम

Municipal Corporation Commissioner Dr. Saurabh Sonawane

Baratghars operating in Rewa without water harvesting system will be closed: रीवा शहर में संचालित बारातघरों में अब वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य किया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। साथ ही कहा है कि यदि कहीं पर नियमों के विपरीत संचालन पाया जाए तो संबंधित बारातघर को बंद करने की कार्रवाई करें।

निगमायुक्त ने वार्ड 44 में महिला पार्क के स्टीमेंट एवं लेआउट बनाने एवं अमहिया थाने के पास अतिक्रमण से संबंधित शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। शहर में स्थित व्यावसायिक भवनों एवं दुकानों में पार्किंग की जगह में अगर दुकाने संचालित की जा रही हैं तो उन्हें तत्काल बंद कराया जाय साथ ही व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देशित किया। शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर शख्त कार्यवाही करने के साथ ही आयुक्त ने कहा कि किसी भी नाले के ऊपर अवैध निर्माण पाये जाने पर तत्काल हटाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *