Baramulla Terrorist Encounter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पूर्व बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। जबकि इस ऑपरेशन में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हदीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलाने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू की। भारतीय सेना की चिनार कोर ने हादीपोरा-बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। और आख़िरकार दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रहे। बतादें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौर पर जाने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : फेमस प्लेबैक सिंगर Alka Yagnik ने खोई अपनी सुनने की क्षमता, जानिए किस गंभीर बीमारी का हुईं शिकार
तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदला
भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। बताया गया है कि आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी, एक पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गए हैं। वहीं आतंकवादी हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
गुरुवार को कश्मीर जा रहे मोदी
बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। यहीं से पीएम मोदी योग दिवस पर देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीएम के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आतंकी गतिविधियों को लेकर भी सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट हैं।
Visit our youtube channel: shabd sanchi