रीवा। 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन 6 सितम्बर अनंत चतुर्दशी को होगा। इस दिन पूजा-अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। रीवा शहर के बीहर-बिछिया नदी के तीन स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थान तय किया गया है। रीवा के प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने जानकारी देते हुए बताया है कि रीवा शहर में छतुरिहा घाट, करहिया घाट एवं बिछिया घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इनके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
बनाए गए कृत्रिम कुण्ड
रीवा में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नदी में कृत्रिम कुण्ड बनाए गए हैं। गणेश भक्त उक्त कुंड में ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें। नदी में तेज बहाव में किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है। फूल मालाएं और अन्य पूजन सामग्री विसर्जन स्थल पर बनाए गए निर्धारित निर्माल्य कलशों में डालें जिससे नदी को प्रदूषण से बचाया जा सके।
तैनात रहेगे गोताखोर
प्रतिमा विर्सजन स्थलों को प्रभारी कलेक्टर श्री सोनवणे समेत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने निरिक्षण करके व्यवस्था बनाने के लिए संबधितों को जरूरी निर्देश दिए है। बताया गया है कि तीनों प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा , प्रकाश, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि की समुचित व्यवस्था की गई तो नदी का बहाव तेज होने के चलते विसर्जन स्थलों में पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम, गोताखोर तथा नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहेंगे। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।