Bansuri Swaraj on Delhi : दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में खुले मैनहोल में बच्चा गिर गया। इस घटना से सियासत गरमा गई है। बारिश के पानी में डूबी दिल्ली के सीवर में बच्चे की गिरने की घटना के बाद भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर भड़ास निकाली। उन्होंने AAP पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह आप की पुरानी आदत है। वह कभी कोई काम पूरा नहीं करती है। आप आधे-अधूरे काम कर लोगों को मुश्किल में डालने का काम करती है।
सफाई के बाद खुले छोड़ दिए नाले (Bansuri Swaraj on Delhi)
दिल्ली में स्थित डिफेंस कॉलोनी में खुले सीवर में बच्चे के गिरने की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आप की कड़ी निंदा की। एएनआई को दिए गए बयान में बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह पुरानी आदत है। ये लोग कोई काम नहीं करते हैं। जब कोई संकट आता है तो ये लोग सारा दोष अधिकारियों पर मढ़ देते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मैनहोल खुलने का संकट भी इसलिए आया क्योंकि इन्होंने सफाई के लिए नाले खुलवाए थे लेकिन नालों की सफाई नहीं करवाई और नाले खुले ही छोड़ दिए।
आप की लापरवाही से सीवर में गिरा बच्चा
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj on Delhi) ने बारिश में जलभराव को लेकर भी आप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार पिछले दस सालों से है। हर मानसून में दिल्ली डूब जाती है। अब नालों की सफाई के लिए मैनहोल खुले छोड़ दिए हैं, मगर सफाई अभी तक नहीं करवाई। जल्दबाज़ी में ये लोग मैनहोल को बंद करना ही भूल गए। इनकी लापरवाही के चलते डिफेंस कॉलोनी में एक सात वर्षीय बच्चा स्कूल से घर आते वक्त खुले सीवर के अंदर गिर गया। मौके पर मौजूद बच्चे के पिता ने उसे बचा लिया और हादसा होने से टल गया।
भाजपा का ‘झुग्गी स्वच्छता अभियान’ (Bansuri Swaraj on Delhi)
दरअसल, रविवार को भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंप में आयोजित ‘झुग्गी स्वच्छता अभियान’ में भाग लेने आई थी। उनके साथ अन्य भाजपा सांसदों ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज हम यहां झुग्गी स्वच्छता अभियान के तहत आए हैं। यह छोटी-छोटी मुहिम लोगों की जिंदगी में सहूलियत लाने की है। स्वच्छता अभियान 2014 से चलाया गया था और यह अब एक जन आंदोलन बन गया है।”
लगातार चलेगा स्वच्छता अभियान
इस दौरान भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “भाजपा ने हमेशा स्वच्छता अभियान चलाया है, प्रधानमंत्री मोदी का भी स्वच्छता पर हमेशा ध्यान रहता है। आज भाजपा के सभी कार्यकर्ता दिल्ली की प्रत्येक झुग्गियों में गए है। यह सिर्फ आज का अभियान नहीं है बल्कि यह लगातार चलने वाला अभियान है, इसकी शुरुआत झुग्गी-झोपड़ियों से हुई है।”
Also Read : Shashi Tharoor on Wayanad Landslide : शशि थरूर के बयान से मचा बवाल, फिर पलटी बात