Site icon SHABD SANCHI

Personal Loan EMI नहीं चुकाने पर Bank लेते हैं ये कड़े एक्शन!

आज आपको बताने वाले हैं की अगर किसी ने पर्सनल लोन लिया है और पैसे चुकाने में असमर्थ है तो उस व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्यवाही हो सकती है. जी हां पैसों की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में हर इंसान को एक इमरजेंसी फंड जरूर तैयार रखना चाहिए लेकिन कई लोग ऐसा नहीं करते हैं और मुश्किल समय में ऐसे लोगों को पैसों का इंतजाम करने में काफी मुश्किल होती है. कई लोग ऐसी स्थिति में बैंक से पर्सनल लोन ले लेते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि पर्सनल लोन सबसे महंगा लोन होता है यानी इस लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती है. ऐसे में इस लोन को लेने से पहले अच्छी तरह से सोच लें.

पर्सनल लोन लेने से बचें

आपको बताएं अगर आपका Cibil अच्छा होने पर आपको लोन आसानी से मिल जायेगा लेकिन आपको इस आसानी से मिलने वाले लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है. कई लोग Personal Loan तो ले लेते हैं लेकिन बाद में वह लोन की EMI नहीं चुका पाते हैं. अब ऐसी स्थिति में बैंक अपना पैसा वसूलने के लिए क्या करते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि लोन की रीपेमेंट न करने पर बैंक क्या क्या लीगल कदम उठाते हैं. आइए जानते हैं.

Personal Loan EMI नहीं चुकाने पर क्या होगा एक्शन

गौरतलब है कि, अगर आपने अपना बैंक का लोन नहीं चुकाया, अब ऐसी स्थिति में बैंक ग्राहक के खिलाफ सिविल मुकदमा दाखिल कर सकते हैं, जिसके बाद ग्राहक को कोर्ट लोन चुकाने के आदेश देता है. कई बार कोर्ट ऐसे मामलों में बैंक को ग्राहक की संपत्ति पर कब्जा करने के आदेश भी देता है. साथ ही ऐसी स्थिति में ग्राहक को जेल भी हो सकती है.

Loan Recovery Agent करते हैं मानसिक उत्पीड़न

सबसे अहम बात जो है वह यह है कि, अगर ग्राहक ने लोन ना चुका पाने की स्थिति में है या किसी समस्या में है. तो बैंक डेट कलेक्शन एजेंसियों से लोन रिकवरी एजेंट को हायर करती है, जो ग्राहक के साथ उत्पीड़न करते हैं, जिससे काफी चिंता और तनाव हो सकता है. अक्सर लोन ना चुकाने वाले ग्राहकों को फोन पर अभद्र भाषा का उपयोग करके परेशान करते हैं तो कुछ आपके फोन के कांटैक्ट लिस्ट में हर किसी को कॉल करके आपके लोन की बारे में बताते हैं.

Loan EMI Tenure ज्यादा लें

अगर आपका बजट कम EMI देने का है, तो आप Tenure ज्यादा ले लें इससे ब्याज तो ज्यादा चुकानी पड़ेगी लेकिन आपको EMI का कम पैसा चुकाना पड़ेगा. जिससे आपको आसानी होगी. और आप डिफाल्टर भी नहीं साबित होंगे. ऐसे में जब भी लोन लें यह सुनिश्चित कर लें की आपका बजट प्रति माह कितना है जो आप चुका सकते हैं. उसी के हिसाब से लोन लें और अपनी सुरक्षा और सावधानी का ध्यान रखें.

Exit mobile version