रीवा। 5-डे वर्किग की मांग को लेकर देश भर के बैंक कर्मियों ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल करके बैंक का कामकाज बंद किए रहे। इस हड़ताल का रीवा के बैंक कर्मचारियों ने भी समर्थन करते हुए काम बंद हड़ताल किए है। बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि हड़ताल का कर्मचारियों से पूरा सहयोग मिल है और इस हड़ताल से अकेले रीवा जिले में तकरीबन 350 करोड़ के बैकिंग लेन-देन का कारोबार प्रभावित हुआ है।
नारेबाजी करके शहर में निकाली रैली
मंगलवार को सुबह बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बैंक के सामने एकत्र हुए। इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक सहित सभी प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों के साथ ही निजी बैक कर्मियों ने भी हड़ताल का समर्थन किए। बैंक यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सिरमौर चौराहा स्थित यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने एकत्र हुए। बैंक कर्मियों ने शहर में रैली भी निकाल कर नारेबाजी किए।
यें है मांग
बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 2023 में ही 5-डे वर्किग की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होने पर बैंक उपभोक्ताओं की सेवा के लिए रोजाना 40-40 मिनट अतिरिक्त कार्य समय बढ़ाने को भी तैयार हैं। इसके बाद भी 5-डे वर्किग को लेकर सरकार निर्णय नही ले पा रही है, जबकि आरबीआई की वर्किंग पांच दिनों की है, इसलिए वे भी पांच दिन की वर्किंग की मांग कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। वर्तमान इंटरनेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल सुविधाओं के कारण पांच दिन की वर्किंग से कोई काम काज प्रभावित नही होगा।

