Bank Strike In March 2025 Date, Bank Hadtal Kab Hai, UFBU Bank Strike News | देश के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कुछ काम पेंडिंग है तो जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि देशभर में बैंक कर्मचारी 24-25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे।
आपको बता दें की यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंकों का कामकाज दो दिनों के लिए ठप्प रह सकता है। बताया जा रहा है की इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ मीटिंग में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद अब बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
World Happiness Index 2025 देखकर मन दुःखी हो गया
Bank Strike In March 2025 | कामकाज होगा ठप्प
बैंकों ने स्ट्राइक को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा की जा रही स्ट्राइक का असर पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर भी पड़ेगा। इससे बैंकों का कामकाज चार दिनों तक बाधिक होगी क्योंकि 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार है।
Bank Strike In March 2025 | क्या है UFBU?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) एक सामूहिक संगठन है, जिसमें नौ बैंक यूनियनें शामिल हैं। इसमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफीडरेशन (AIBOC), नेशनल कंफीडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) जैसे यूनियन शामिल हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के आठ लाख से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
India Post GDS Result 2025 Merit List PDF को @indiapostgdsonline.gov.in पर ऐसे करें Check
Bank Strike In March 2025 | क्या है यूनियन की मांग?
- सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करना।
- सभी अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकर।
- सरकारी ऑफिसों की तरह बैंकों के लिए भी वर्क शेड्यूल सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिनों के लिए हो।
- परफॉर्मेंस-बेस्ड अप्रेजल और इंसेंटिव स्कीम को वापस लिया जाएं।
- बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग।
- बैंकों में रिक्त कर्मचारी/अधिकारी निदेशक के पदों को भरने की मांग।
- भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) के साथ लंबित मुद्दों का समाधान।
- ग्रैच्युटी अधिनियम में संशोधन कर अधिकतम सीमा को 25 लाख रुपये तक करने की मांग ;