Stock Market में बीते दिन यानी बुधवार को तेज़ी रही उसके बाद अगर आज की बात करें तो आज यानी गुरुवार को भी बाजार में तेजी नज़र आ रही है. बाज़ार की इस तेज़ी में Banking Shares ने लीड किया. आज यानी गुरुवार को फिर शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.
Sensex, Nifty और Bank Nifty का ये रहा हाल
गुरुवार को Sensex ने 82,794 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 1.04℅ की तेज़ी के साथ 83,467 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने भी गुरुवार को 25,394 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 1.03 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,585 के लेवल पर बंद हुआ. Bank Nifty 57139 के लेवल पर खुला और 57422 पर बंद हुआ.
Bank Nifty पर बन रहा ये पैटर्न
Bank Nifty Chart पर अब हायर हाई, हायर लो पैटर्न बन रहा है. गौरतलब है कि, 1 अक्टूबर से Bank Nifty की 54800 के लेवल से जो अपसाइड रैली शुरू हुई है, वह अब 56800 तक आ चुकी है. केवल 11 ट्रेडिंग सेशन में बैंक निफ्टी 2000 अंकों से भी अधिक की बढ़त में है और अब भी इसमें 1000 से 1500 अंकों की बढ़त होने की और गुंजाइश है.
Bank Nifty में तूफानी तेजी के आसार
Bank Nifty में लगातार तेज़ी बनी हुई है और डेली चार्ट पर बने स्ट्रक्चर बता रहे हैं कि इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रहेंगे. Bank Nifty वर्तमान लेवल 56800 से 1500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 57300 के लेवल तक जा सकता है. बैंक निफ्टी को उसके फेवरेबल फैक्टर्स ऊपर की ओर ले जा रहे हैं और यह सिलसिला जारी रह सकता है.
HDFC Bank, ICICI Bank के नतीजों के बाद तेज़ी आ सकती है
इस हफ्ते के अंत में यानी 18 अक्टूबर, शनिवार को इन दोनों ही बैंकों के FY 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े आएंगे. बैंक के बिज़नेस अपडेट से यह पता चल चुका है कि HDFC Bank का डिपॉज़िट और एडवांस दोनों में बढ़ोतरी है. HDFC Bank का ग्रोस एडवांस पिछले वर्ष के 25.19 लाख करोड़ रुपए से 9.9% बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
इसके साथ ही HDFC Bank Ltd का डिपोज़िट अमाउंट एवरेज 27.1 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के 23.54 लाख करोड़ रुपए से 2% क्रमिक रूप से बढ़ा. ICICI Bank Ltd भी इस तिमाही में अपने बेहतर आंकड़े पेश कर सकती है. बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ सकती है.
Kotak Mahindra Bank के साथ मारेंगे बाजी
HDFC और ICICI Bank दोनों ही Kotak Mahindra के साथ मिलकर बैंक निफ्टी को 58,300 के लेवल तक पुश कर सकते हैं. निचले लेवल पर देखें तो बैंक निफ्टी में 55800 के लेवल तक मल्टीपल सपोर्ट लेवल हैं, जिसमें 56000 का लेवल एक बड़ा सपोर्ट है.

