Bank employee’s head broken due to road dispute in Rewa: रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राम निरंजन नगर में कार निकालने को लेकर हुए छोटे-से विवाद ने खूनी झगड़े का रूप ले लिया। पड़ोसी के घर चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क पर रखी सामग्री से परेशान हुए बैंककर्मी मृदुल प्रसाद पटेल पर आरोपियों ने रॉड से सिर पर वार कर दिया। जब पत्नी और बच्चा बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, मृदुल प्रसाद पटेल गांव से वापस लौट रहे थे। उनके घर के पास चौबे परिवार द्वारा मकान निर्माण चल रहा है। सड़क पर मिक्सर मशीन, बालू, ईंट और अन्य निर्माण सामग्री रखी होने से कार निकालना मुश्किल हो रहा था। इसी बात पर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि चौबे परिवार के सदस्यों ने मृदुल पर रॉड से हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। पति को पिटता देख पत्नी और बच्चा बीच में आए तो आरोपियों ने उन पर भी लाठियां और हाथापाई की।
पीड़ितों का दावा है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से अपने एक भाई को भी बुला लिया, जो कथित तौर पर प्रधान आरक्षक है और मारपीट में शामिल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित दंपती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भी जांच का विषय है कि क्या घटना में कोई प्रधान आरक्षक शामिल था। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
