Site icon SHABD SANCHI

Bangladesh Shekh Hasina Resign : प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ रहीं शेख हसीना

Bangladesh Shekh Hasina Resign : बांग्लादेश में पिछले महीने से शुरू विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। प्रदर्शकारी घर में घुस कर हिंसक हटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। संभावना है कि शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद भारत आ रहीं हैं। इससे पहले वह ढाका स्थित प्रधानमंत्री आवास छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई थीं।

शेख हसीना ने दिया इस्तीफा (Bangladesh Shekh Hasina Resign)

बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ये प्रदर्शन और भी उग्र हो गया। इस बीच समाचार एजेंसी एएफपी ने जानकारी दी कि सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ढाका में स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘गणभवन’ को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई।

Bangladesh Protest

बहन के साथ भारत आ रहीं हैं शेख हसीना

रॉयटर्स ने ख़बर दी है कि शेख हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश छोड़कर भारत आ रहीं हैं। उनके साथ उनकी बहन भी भारत के लिए रवाना हो गई हैं। माना जा रहा है कि शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए भारत आने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शनकारी और शेख हसीना के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प देखी जा रही है। आंदोलनकारी घरों में घुसकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। जानकारी के मुताबिक आंदोलकारी प्रधानमंत्री आवास तक आ पहुंचे थे।

Also Read : Ayodhya Rape Case : अवधेश प्रसाद ने मांगी आरोपी को फांसी की सजा, अखिलेश यादव DNA टेस्ट पर अड़े

बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा (Bangladesh Shekh Hasina Resign)

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने के विरोध में लोग आक्रमक प्रदर्शन कर रहें हैं। सरकार नौकरी के कोटा में पहले स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए 30 फीसदी आरक्षण था। लेकिन शेख हसीना की सरकार ने सरकारी नौकरी में कोटा खत्म कर दिया। जिसको लेकर लोग शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन कर रहें हैं। 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण मामले में फैसला सुनाते हुए आरक्षण को खत्म करने को सही ठहरा दिया। इसपर आंदोलनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहें थे। आखिरकार शेख हसीना ने सोमवार को पीएम पद से रिजाइन (Bangladesh Shekh Hasina Resign) कर दिया।

बांग्लादेश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

बांग्लादेश में आंदोलनकारियों की हिंसक गतिविधियों से हालात खराब हो चुके हैं। जिसके चलते देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। अब तक हिंसा में 14 पुलिसकर्मी और 300 नागरिकों की जान जा चुकी है। जबकि हिंसा में हज़ारों लोग घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सरकार ने देश में सब जगह कर्फ्यू लगा दिया है।

Also Read : Bansuri Swaraj on Delhi : बारिश में डूबी दिल्ली तो मैनहोल में फंसी AAP, बांसुरी स्वराज बोली – ‘पुरानी आदत’

Exit mobile version