Bangladesh Protests : शेख हसीना के बांग्लादेश को छोड़कर भारत में शरण लेने के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर हाई अलर्ट किया है। बांग्लादेश में तख्तापलट होने से भारत के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ विपक्ष से राहुल गाँधी और मलिकार्जुन खरगे भी मौजूद हैं।
बांग्लादेश के मुद्दे पर मोदी की बैठक (Bangladesh Protests)
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन काफी ज्यादा हिंसक बन चुका है। जिसके चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। बीते सोमवार को आंदोलनकारियों से बचने के लिए शेख हसीना बांग्लादेश को छोड़ कर भारत आ गईं। शेख हसीना के भारत में शरण लेने के बाद देश की मुसीबतें बढ़ गई हैं। बांग्लादेश के मुद्दे (Bangladesh Protests) पर बातचीत करने के लिए पीएम मोदी ने संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी भाग ले रहा है।
बैठक में पीएम मोदी के साथ राहुल गाँधी
पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रही सर्वदलीय बैठक में भाजपा के केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सरकार मौजूद हैं। वहीं विपक्ष से इस बैठक में राहुल गांधी, मलिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल मौजूद हैं। इसके अलावा डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, सपा के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू सर्वदलीय बैठक में उपस्थित हैं।
विदेश मंत्री दें रहें नेताओं को जानकारी (Bangladesh Protests)
संसद में सर्वदलीय बैठक चल रही है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बैठक को संबोधित कर रहें हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां के राजनीतिक बदलाव पर मोदी सरकार नजर रख रही है। बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते उलझ सकते हैं।
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार करेगी काम
बांग्लादेश (Bangladesh Protests) में भारी विरोध के कारण तख्तापलट हो चुका है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री को जेल से रिहा कर दिया है। अब बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने एलान किया है कि अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। साथ ही आंदोलनकारियों ने नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है।
300 लोगों की हो चुकी मौत (Bangladesh Protests)
गौरतलब है कि रविवार को बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हुआ। जिसमें 135 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। आंदोलनकारियों ने घरों में घुसकर उपद्रव किया। यहीं नहीं प्रदर्शनकारियों ने जेल में घुस कर 500 कैदियों को भी रिहा करा लिया था। जगह-जगह तोड़फोड़ और अगजनी की। रविवार की घटना के बाद अब कुल मरने वालों की संख्या 300 हो गई है।
Also Read : Bangladesh Shekh Hasina Resign : प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ रहीं शेख हसीना