Bangladesh Violence, Bangladesh Protest, Bangladesh crisis: हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया। शेख हसीना को देश के पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद देशभर में हिंसक तत्वों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई । कई शहरों में लूट और हत्याओं की घटनाएं भी सामने आईं हैं । इस हिंसक माहौल में ढाका में लोगों ने सड़कों पर उतर कर पीएम आवास पर तोड़फोड़ कर आगजनी का प्रयास भी किया , जिसकी तस्वीरें और वीडियो भीसोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। वहीं, लगातार कई चीजों को लेकर अफवाहें भी तूल पकड़ती दिखाई दे रही हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेटर लिटन दस के घर जलाने की अफवाह उड़ने लगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसी ने लिखा कि बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है । उनके घर में तोड़फोड़ भी की गई है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्रिकेटर लिटन दास का नही पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा का जला घर
Crickter Liton Das: आपको बता दें क्रिकेटर लिटन दास शेख हसीना की पार्टी से सांसद हैं। यह सच था कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने एक अन्य क्रिकेटर के घर पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया, लेकिन यह घर हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का नहीं था। बताया गया कि यह घर बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा का है, जो वर्तमान में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से सांसद हैं।
Also Read: BANGLADESH CRISIS : बांग्लादेश की जेल से आतंकी फरार, भारत पर खतरा।
स्थानीय मीडिया ने भी इस खबर का खंडन किया
Bangladesh Protest: बांग्लादेश के दैनिक समाचार पत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिटन दास से जुड़ी खबर को अफवाह करार दिया । उन्होंने लिखा कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आर्मी चीफ जनरल ने देश को संबोधित करते हुऐ कहा कि जल्द ही अंतरिम सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश के युवा इस बात से नाराज थे , कि मुर्तजा उनके साथ क्यों नहीं खड़े हैं। इसीलिए उनके आवास पर हमला किया गया। वहीं, खबर यह भी आई कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जेसोर के एक होटल में आग लगा दी, जिसमें कम से कम 8 लोग जलकर मर गए और 84 लोग घायल हो गए। होटल का मालिक जेसोर जिले के अवामी लीग का महासचिव शाहीन चकलादार था।
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi