BANGLADESH CRISIS : बांग्लादेश की जेल से आतंकी फरार, भारत पर खतरा।

Bangladesh prisoners escape

Bangladesh prisoners escape, Bangladesh violence, Bangladesh PM, Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमाओं पर पूरी सतर्कता के साथ नजर रखी जा रही है। बीएसएफ ने अपने निगरानी क्षेत्र में आने वाली सीमाओं पर अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा बलों को किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।

महानिदेशक ने मौके का निरीक्षण किया।

500 Prisoners Escape From Bangladesh: बीएसएफ के एक अधिकारी ने 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए। भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी पश्चिम बंगाल पहुंचे और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। महानिदेशक ने उत्तर 24 परगना जिले की सीमा का भी दौरा किया।

आज से पहले भी हो चुकी है, घुसपैठ की कोशिश

हाल ही में पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अमुदिया सीमा चौकी के पास 10-15 बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। ऐसे सभी संवेदनशील प्रवेश बिंदुओं को चिह्नित कर वहां विशेष जांच के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नदिया जिले के मालुआपाड़ा, हलदरपाड़ा, बानपुर और मटियारी में बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिशों के कयास लगाए जा रहे थे, जिसके मद्देनजर वहां विशेष निगरानी की जा रही है। मुर्शिदाबाद जिले के चरमराशी और मालदा जिले के सासनी सीमा चौकी के इलाकों को भी संवेदनशील बताया जा रहा है। बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश से भी संपर्क स्थापित किया है।

Also Read: Bangladesh Protests : बांग्लादेश के तख्तापलट से उड़ी भारत की नींद, बैठक में PM मोदी के साथ राहुल गाँधी 

इस्लामिक आतंकी संगठनों से खतरा

खुफिया जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के दौरान कई प्रतिबंधित इस्लामिक आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग निकले हैं। इनके भारत में घुसने की आशंका के चलते एजेंसियां सतर्क हैं। ये आतंकी संगठन भारत और बांग्लादेश के बीच सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय हैं। कई मौकों पर भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने इन संगठनों के सदस्यों को पश्चिम बंगाल और असम से गिरफ्तार किया है। आशंका है कि इन आतंकी संगठनों के सदस्य मौजूदा उथल-पुथल का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कर सकते हैं।

बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों को अलर्ट।

High Alert On Border: भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जिसमें असम, त्रिपुरा, मिजोरम , मेघालय और पश्चिम बंगाल की सीमा शामिल है। इन सभी जगहों पर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *