बंगलादेश में सरकार का तख्ता पलट हो चुका है। बांग्लादेश की जनता के उग्र प्रदर्शन के कारण शेख हसीना ने स्तीफा देकर अपने प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया है और सेना के हेलीकॉप्टर में बैठ कर बाहर चली गयीं हैं, जिसके बाद अब देश की कमान बांग्लादेश की आर्मी को मिल गयी है। जिसमें बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा- हमें आपके सहयोग की ज़रुरत है और दो दिन के अंदर अंतरिम सरकार का गठन किया जायेगा।
शेख हसीना ने स्तीफा दिया ;
बांग्लादेश में कई दिनों से उग्र प्रदर्शन चल रहा है जो अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन के दौरान 300 से ज्यादा नागरिकों की जान भी जा चुकी है, इसके बाद प्रदर्शन और भी बढ़ गया था। अब मामला इतना आगे बढ़ गया है की प्रधानमंत्री शेख हसीना पद से स्तीफा देकर आर्मी हेलीकॉप्टर में बैठ कर देश से दूर चली गयीं हैं।
आर्मी ने सम्भाली कमान ;
अब शेख हसीना के इस स्टीफ़े के बाद बाद बांग्लादेश की आर्मी ने देश की कमान सम्भाल ली है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा- ”आप लोग हमें सहयोग करिये, मैं देश संभालने की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूँ। आर्मी चीफ ने अपने सम्बोधन में बोला की हम एक सुन्दर बांग्लादेश बनाएंगे।”
आर्मी चीफ ने लोगों को देश की स्तिथि बहाल करने के लिए आम जन को आश्वाशन दिया है की देश की हालत पहले से अच्छी होगी पर इसके लिए लोगों को सहयोग करना होगा। देश की स्थिति सुधारने के लिए बंगलादेश आर्मी ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है।
आज रात तक आएगा ज़रूरी फैसला ;
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने मिडिया से बात चीत कर एक ज़रूरी जानकारी दी। उन्होंनों ने कहा की आज रात तक इस मामले पर ज़रूरी फैसला लिया जायेगा जो आज रात तक आ जाएगी। उन्होंने बताया की सभी दलों के साथ उनकी बात हो गयी है, जिसके बाद, इसको लेकर ज़रूरी फैसले लिए जायेंगे।