Site icon SHABD SANCHI

Bangladesh Issue : पीएम मोदी ने पहली बार की मुहम्मद यूनुस से फ़ोन पर बात, हिंदुओं की सुरक्षा का मिला आश्वासन।

Bangladesh Issue : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने बताया कि मौजूदा हालात पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत का समर्थन दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

8 अगस्त को हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया था। Bangladesh Issue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक हफ्ते में दो बार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठा चुके हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने 8 अगस्त को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया का पदभार संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस को बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।

स्वतंत्रता दिवस पर भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बांग्लादेश के हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर दूसरी बार चिंता जताई। हालांकि पीएम ने यह उम्मीद भी जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे। अपने संबोधन में पीएम ने कहा था कि देश के 140 करोड़ भारतीय बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर चिंतित हैं।

हसीना के इस्तीफे के बाद से ही हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है

शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने दावा किया है कि 5 अगस्त को हसीना की सरकार को गिराने के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने 48 जिलों में 278 जगहों पर हमले किए।

यह भी पढ़ें : http://Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर चुनाव की तारीख तय, 18 सितंबर से शुरू होगा मतदान

Exit mobile version