Bangladesh ISKCON on Hindu priest : चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत ने दी बांग्लादेश को चेतावनी, हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें

Bangladesh ISKCON on Hindu priest : बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े मामले में चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद आज भारत ने कड़ा रुख अपनाया। भारत ने बांग्लादेश को चेतावनी भरा संदेश दिया है। संदेश में भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहें अत्याचार व गिरफ्तारियों पर चिंता जताई है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। उन्होंने चिन्मय दास की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया। 

भारत ने दी बांग्लादेश को चेतावनी

बांग्लादेश में कई दिनों से चल रहें इस्कॉन से जुड़े मामले में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे शोषण पर भारत अब तक चुप था। लेकिन आज शुक्रवार को भारत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बांग्लादेश को सख्त संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है। भारत ने कहा कि बांग्लादेश को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। 

हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें बांग्लादेश (Bangladesh ISKCON on Hindu priest)

रणधीर जायसवाल ने कहा, “जहां तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति का सवाल है, हमने अपना विरोध बहुत स्पष्ट कर दिया है। भारत ने लगातार और सख्ती से बांग्लादेश सरकार के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और टारगेट हमलों को उठाया है। अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हम चरमपंथी बयानबाजी के बढ़ने से चिंतित हैं… हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं।”

चिन्मय दास मामले में हो निष्पक्ष जांच

इस दौरान रणधीर जायसवाल ने चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चिन्मय प्रभु का निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया के तहत ट्रायल किया जाए। बात दें कि इस्कॉन के हिंदू पुजारी चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करने वाले एक स्टैंड पर झंडा फहराने के देशद्रोह के आरोप में हुई थी। जिसके बाद अल्पसंख्यक हिंदू बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश सरकार ने अब तक 17 अल्पसंख्यकों की गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही सभी के बैंक खातों को भी सीज करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

Bangladesh ISKCON on Hindu priest : चिन्मय दास को इस्कॉन से हटाने पर क्या बोला बांग्लादेश

इस्कॉन के हिंदू पुजारी चिन्मय दास प्रभु को उनके पद से हटाने को लेकर इस्कॉन ने बयान जारी किया था। जिसमें इस्कॉन ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु संगठन के आधिकारिक सदस्य नहीं थे, लेकिन उसने खुद को उनसे दूर करने का प्रयास नहीं किया। इसके साथ ही इस्कॉन की ओर से कहा गया, “इस्कॉन ने हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक आह्वान करने वाले चिन्मय कृष्ण दास के अधिकारों और स्वतंत्रता का समर्थन करने से खुद को दूर नहीं किया है और न ही करेगा।”

इस्कॉन ने पहले हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (चिन्मय प्रभु) से किनारा कर लिया था। अब इस्कॉन ने नया बयान जारी कर हिंदू पुजारी के साथ एकजुटता व्यक्त की, जिन्हें बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये इस्कॉन (बांग्लादेश) द्वारा हिंदू पुजारी से खुद को अलग करने के बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि चिन्मय दास धार्मिक संस्था का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

Also Read : Maharashtra CM Devendra Fadanvis : भाजपा में फडणवीस के नाम पर अड़चन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *