Site icon SHABD SANCHI

अफसरी का ऐसा रौब कि गाड़ी को ओवरटेक करने पर दो युवकों की पिटाई!

sdm bandhavgadh

sdm bandhavgadh

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उमरिया का बताया जा रहा है.वीडियो में दो युवकों को बुरी तरह पीटा जा रहा है. मामला एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करने का है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक किया जिसके बाद एसडीएम और कुछ लोगों ने युवकों को पीट डाला। लेकिन एसडीएम का कहना है कि वो तो युवकों का बीच-बचाव कर रहे थे.

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से एसडीएम की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. उन पर आरोप है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से गुस्साए अफसर दो युवकों को खुद तो पीटा ही और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी पिटवाया। यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

मामला उमरिया के बांधवगढ़ का है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार गाड़ी ओवरटेक करने के मामले में युवकों को बुरी तरह पीटा गया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम से जा रहा था और मुझे देर हो रही थी, इसलिए मैं तेज गाड़ी चला रहा था. इसकी वजह से एसडीएम की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया।

एसडीएम ने दी सफाई

इस मामले को लेकर एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह ने बताया है कि मैंने युवकों को नहीं पीटा। बल्कि जब उनकी पिटाई हो रही थी तो मैं बीच-बचाव कर रहा था. एसडीएम का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे, और वे तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया और जब हमने उनकी गाड़ी रुकवाई तो वो लोग हमसे झगड़ने लगे. दोनों युवकों ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मेरे साथ के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। फिर भी मैंने उनका बीच-बचाव किया। मैं बस उन्हें यही समझा रहा था कि युवकों को पुलिस के हवाले कर देते हैं.

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पता लगाने कि कोशिश की जा रही है कि आखिर गलती किसकी है. युवकों को पीटने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। क्योंकि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

सस्पेंड हुए एसडीएम साहब

यह मामला जब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और एसडीएम को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने कहा कि दो युवकों के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बांधवगढ़ एसडीएम को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। साथ कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version