Ban on VIP darshan in Satna’s Gavinath Dham: सतना के गैविनाथ धाम में सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह साढ़े 4 बजे भगवान शिव का श्रृंगार कर भस्म आरती संपन्न हुई। रात से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जो हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलधारी से शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे थे।
एकादशी तिथि के कारण सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े इंतजाम किए। VIP दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक रही। तहसीलदार और पुलिस जवानों की तैनाती के साथ मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की गई। दर्शन के बाद कई महिला भक्त तालाब के पार माता पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं।