Site icon SHABD SANCHI

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर सब्जी मंडी विक्रेताओं के साथ बैठक, निगमायुक्त ने कहा-

Ban on single use plastic

Ban on single use plastic

Ban on single use plastic: रीवा शहर को स्वच्छ और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने सब्जी मंडी के विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की। बैठक में नगर निगम के अधिकारी, सब्जी मंडी के प्रतिनिधि और व्यापारीगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान आयुक्त सोनवणे ने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।

व्यापारियों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने और कागज, कपड़े व अन्य पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि वे ग्राहकों को झोला (थैला) लाने के लिए स्वयं प्रेरित करें, ताकि प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाई जा सके। निगम आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो भी दुकानदार या विक्रेता प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता पाया जाएगा तो उस पर स्पॉट फाइन लगाया जाएगा और जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम के इस अभियान का समर्थन करते हुए प्लास्टिक के विकल्प अपनाने का आश्वासन दिया। 

अधिकारियों के साथ की बैठक
नगर निगम में आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक की।  आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता को केवल सर्वेक्षण तक सीमित न रखकर इसे व्यवहार में लाना जरूरी है, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर रीवा के लक्ष्य तक पहुंचाया जा सके। आयुक्त ने बड़े नालों की सफाई के लिए नाला गैंग को रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित हो। कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध स्पाट फाइन करने का भी निर्देश दिया। 

Exit mobile version