माकन ने कहा कि हमें 15 फ़रवरी को जानकारी मिली कि बैंकों ने पार्टी के द्वारा जारी किए गए चेक रोक दिए हैं. वे हमारे चेक क्लियर नहीं कर रहे. कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं. इसके अलावा क्राउड फंडिंग वाले अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है.
Congress accounts frozen: इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने 16 फ़रवरी को दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा दी है. एक घंटे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रूपए की रिकवरी मांगी है.
माकन ने कहा कि हमें 15 फ़रवरी को जानकारी मिली कि बैंकों ने पार्टी के द्वारा जारी किए गए चेक रोक दिए हैं. वे हमारे चेक क्लियर नहीं कर रहे. कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं. इसके अलावा क्राउड फंडिंग वाले अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है.
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अभी हमारे पास बिजली का बिल भरने के लिए और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. अकाउंट फ्रीज होने के कारण न केवल भारत जोड़ो न्याय यात्रा, बल्कि पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है.
अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?
खाता फ्रीज होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप लोगों को जानकर आश्चर्य होगा और सही मायने में दुःख भी होगा हिन्दुस्तान के अंदर लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है. लोकतंत्र की तालाबंदी हो गई है. हम लोगों को 14 फरवरी को यह जानकारी मिली कि हम लोग जो चेक जारी कर रहे, बैंक उसे क्लियर नहीं कर रहे हैं. उसके ऊपर जब हम लोगों ने आगे छानबीन की तो हमें बताया गया कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स पर तालाबंदी हो गई है.