Site icon SHABD SANCHI

Baloch Liberation Army का भारत को समर्थन, Indian Army से क्या कहा?

Baloch Liberation Army, India Support, Pakistan Attack, BLA Statement: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत है, ने भारत को सैन्य समर्थन देने का ऐलान किया है। BLA ने अपने ताजा बयान में कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती है, तो वह भारत का साथ देगी और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ पश्चिमी मोर्चे पर हमले करेगी।

BLA Support India, Western Front, India-Pakistan Conflict: BLA के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने पाकिस्तान को “आतंकवादी देश” करार देते हुए कहा कि उनकी सेना स्वतंत्रता के लिए लड़ रही है, न कि किसी देश की प्रॉक्सी के तौर पर। संगठन ने हाल ही में बलूचिस्तान में 51 ठिकानों पर 71 से ज्यादा हमले किए, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य काफिलों, पुलिस स्टेशनों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

Jeeyand Baloch, BLA Attacks, Pakistan Military: यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। जवाब में, पाकिस्तान ने BLA के हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इसके लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश किया। (Pahalgam Attack, India-Pakistan Tensions, BLA Allegations)

BLA Freedom Struggle, Balochista-n Resources, Military Repression: BLA ने अपने बयान में पाकिस्तानी सेना को “किराए की सेना” करार दिया, जो विदेशी हितों के लिए काम करती है। संगठन ने बलूचिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों की लूट और सैन्य दमन के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने की चेतावनी दी है।

BLA का यह बयान पाकिस्तान के लिए दोहरी चुनौती पेश करता है, क्योंकि वह पहले से ही भारत के साथ सीमा पर तनाव का सामना कर रहा है। अगर BLA और भारत के बीच कोई सहयोग बढ़ता है, तो यह पाकिस्तान के लिए रणनीतिक रूप से मुश्किल स्थिति पैदा कर सकता है।

Exit mobile version