Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन की हाईजैक, सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, सबको बम उड़ाने की दी धमकी!

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को खत्म करने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी। बलूचिस्तान से लेकर अफगानिस्तान सीमा तक हालात को काबू में रखने की बात कर रही थी, लेकिन मंगलवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने इसकी धज्जियां उड़ा दीं। बोलन में BLA के लड़ाकों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया। बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि ट्रेन में करीब 140 पाकिस्तानी सैनिक मौजूद थे। BLA ने उन सभी को बंधक बनाकर पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया है।

कैसे हुआ ट्रेन का अपहरण? Pakistan Train Hijack

जफर एक्सप्रेस एक पैसेंजर ट्रेन है, जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर तक चलती है। हर दिन की तरह यह ट्रेन मंगलवार को क्वेटा से रवाना हुई, लेकिन बोलन पहुंचते ही इसे हाईजैक कर लिया गया। BLA के मुताबिक, इसके लड़ाकों ने एक सुरंग के पास ब्लास्ट करके ट्रैक को उड़ा दिया, जिसकी वजह से ट्रेन के ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ी। जैसे ही ट्रेन सुरंग में रुकी, बलूच लड़ाकों ने इसे हाईजैक कर लिया। बीएलए का कहना है कि उसने अपहरण की प्रक्रिया में 20 सैनिकों को मार डाला। जियो टीवी के मुताबिक अपहरण के दौरान ट्रेन के ड्राइवर को भी गोली लगी।

सेना के पिट्ठू ने जताई थी आशंका।

पाकिस्तानी सेना के पिट्ठू कहे जाने वाले पूर्व मंत्री फजलुर रहमान ने कुछ दिन पहले बलूचिस्तान में बड़ी घटना की आशंका जताई थी। रहमान ने कहा था कि बलूचिस्तान के लोग अब पाकिस्तानी सेना की बात सुनना बंद कर देंगे। वहां के लड़ाके सीधे मोर्चा खोल देंगे। रहमान के मुताबिक बलूचिस्तान की सेना अब गुस्से में है और सरकार उसे संभाल नहीं पाएगी। फजलुर ने कहा कि बलूचिस्तान जल्द ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा।

क्या यह खुफिया विफलता है? Pakistan Train Hijack

जफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान की पैसेंजर ट्रेन है। मंगलवार को इस ट्रेन में सेना के 140 जवान भी सफर कर रहे थे। ऐसे में जिस तरह से ट्रेन को हाईजैक किया गया, उससे खुफिया विफलता का सवाल भी उठ रहा है। बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसा की आग में जल रहा है। पाकिस्तान की सरकार खुद अपने यहां हो रही हिंसा को लेकर चिंतित है। ऐसे में जिस तरह से एक पैसेंजर ट्रेन में सेना की इतनी बड़ी मूवमेंट की गई है, वह भी सवाल खड़े कर रहा है।

कितनी है पाकिस्तानी सेना की ताकत?

बता दें, पाकिस्तानी सेना के पास 17 लाख सैनिक, 3700 से ज्यादा टैंक और 1400 सैन्य विमान हैं। वहीं, 17 लाख सैनिकों में से 6 लाख 54 हजार सक्रिय सैन्यकर्मी हैं। सक्रिय सैन्यकर्मियों के मामले में पाकिस्तान दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना है। सेना, नौसेना और वायुसेना के अलावा पाकिस्तान के सशस्त्र बलों में नेशनल गार्ड और सिविल आर्म्ड फोर्स जैसे अर्धसैनिक बल शामिल हैं। बता दें, पाकिस्तान के पास 50 हजार से ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियां, 600 रॉकेट लॉन्चर, दो विध्वंसक, आठ पनडुब्बी, 114 नौसैनिक जहाज और 387 लड़ाकू विमान हैं। आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी सेना के सामने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ताकत कितनी है।

कितनी है बीएलए की ताकत? Pakistan Train Hijack

जब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का गठन हुआ था, तब उसके पास 6 हज़ार लड़ाके थे। हालाँकि, कहा जा रहा है कि अब इसकी संख्या में कमी आई है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, BLA के पास अभी 1,000-1,500 लड़ाके हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि उसके पास सिर्फ़ 600 लड़ाके बचे हैं। कहा गया है कि भले ही इसकी ताकत कम हो गई हो, लेकिन BLA अभी भी पाकिस्तान के लिए ख़तरा बना हुआ है।

Read Also : B12 vegetarian sources : इन चमत्कारी पत्तों से दूर होगी B12 की कमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *