Balo Ko Fir Se Kala Kaise Kare: आजकल प्रदूषण,स्ट्रेस, अनियमित जीवन शैली और पोषण की कमी की वजह से बाल जल्दी ही सफेद हो रहे हैं। बहुत से लोग सफेद बालों को कवर करने के लिए केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इससे बाल काले जरूर हो जाते हैं परंतु बालों की चमक, पोषण प्रभावित होता है। ऐसे में आजकल बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है कि आप नेचुरल तरीके से ही बालों को काला करें और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोके। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक विशेष विधि बताने वाले हैं ताकि आप समय से पहले बालों को सफेद होने से रोक सके और सफेद हो चुके बालों को फिर से काला कर सके।

कैसे बनाएं सफेद बालों को फिर से काला (safed balo ko kala karne ke liye kya kare)
जैसा कि हमने बताया आज हम आपको एक ऐसी विशेष तरकीब के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को काला करने में मदद करती है। यदि आप नारियल तेल में इस विशेष वस्तु को मिला लेते हैं तो यह बालों के लिए अमृत की तरह काम करती है और यह दोनों मिलकर सफेद बालों को धीरे-धीरे काला करते हैं, स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं और बालों को और समय से पहले सफेद होने से भी रोकते हैं। यह वस्तु कुछ और नहीं बल्कि आंवला पाउडर है। जी हां नारियल तेल में यदि आंवला पाउडर को मिलाकर लगाया जाए तो आपके बाल नेचुरल तरीके से काले होने शुरू हो जाते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
बालों को नेचुरली काला करने के लिए प्राकृतिक हेयर डाई का नुस्खा (natural hair dye)
नारियल तेल और आंवला पाउडर के गुण : नारियल तेल में हेल्दी फैटी एसिड ,विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट ,एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्कैल्प और बालों को गहराई से मॉइश्चराइजर करता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। बालों में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करता है। वही आंवला पाउडर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है। बाल गिरने से रोकता है कॉलेजन उत्पादन बढाता है डैंड्रफ को दूर करता है और समय से पहले बालों को सफेद होने से तो रोकता है, बालों को नेचुरली काला भी करता है क्योंकि इसमें मेलानिन बूस्टिंग गुण होते हैं।
और पढ़ें: बैली फैट को करना है कम तो सुबह पीजिए यह
किस प्रकार बनाएं यह नेचुरल हेयर डाई (coconut oil and amla powder paste for hair)
- आंवला पाउडर और नारियल के तेल से नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो बड़े चम्मच नारियल तेल में दो छोटे चम्मच आंवला पाउडर मिलना होगा।
- इसके लिए आपको एक छोटे पैन में नारियल तेल को हल्का गर्म करना होगा।
- नारियल तेल हल्का गर्म होते ही आपको इसमें आंवला पाउडर मिलाकर 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाना होगा।
- जब तक मिश्रण हल्का भूरा रंग का ना हो जाए तब तक आपको इस हिलाते रहना होगा।
- 5 से 7 मिनट के बाद आपको गैस बंद कर इसे ठंडा करना होगा और छान कर कांच की बोतल में भरकर रखना होगा।
इस मिश्रण को किस प्रकार अप्लाई करें
इस मिश्रण को आप बालों की जड़ों में हफ्ते में एक बार मसाज कर सकते हैं। आप चाहे तो सप्ताह में दो से तीन बार भी इस मिश्रण को यूज़ कर सकते हैं। रात को इस मिश्रण से बालों की जड़ों पर अच्छी तरह मालिश करने के बाद आप अगले दिन माइल्ड शैंपू से बोल धो भी सकते हैं।