Balia Lok Sabha : “मेरी गलती की सजा अखिलेश यादव और सनातन पांडे को मत देना” संग्राम सिंह

Balia Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में अलग ही क़वायद शुरू हो गई। बुधवार को पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज बसपा नेता दयाशंकर मिश्रा ने सपा का दामन थाम लिया। बसपा से पूर्व वह बीजेपी में थे। इधर, बलिया में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने भरे मंच से पार्टी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। सपा विधायक का माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सपा विधायक ने मंच से मांगी माफी (Balia Lok Sabha)

बुधवार को उत्तर प्रदेश में बलिया की फेफना लोकसभा सीट (Balia Lok Sabha) से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के समर्थन में जनसभा आयोजित हुई। इसमें बलिया की फेफना विधानसभा सीट से विधायक संग्राम सिंह यादव भी उनके समर्थन के लिए पहुंचे। इस दौरान संग्राम सिंह यादव (Sangram Singh Yadav) ने पार्टी की एकजुटता के लिए उनसे नाराज कार्यकर्ताओं और लोगों से माफी मांगी। उन्होंने भरे मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उनसे कोई गलती हुई है तो इसकी सजा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा उम्मीदवार सनातन पांडे को न दें। उन्होंने आगे कहा कि वो लोगों के बीच में दिखाई नहीं दिए इसके लिए वो माफी मांगते हैं। उन्होंने लोगों से वादा किया कि वो अब से लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होंगे।

Also Read : Amit Shah ने कहा बंगाल में इमामों को मासिक सैलरी, पुजाररियों को कुछ नहीं मिलता

‘मेरी गलती की सजा सनातन पांडे को मत देना’

सपा विधायक संग्राम सिंह ने भरे मंच से कहा, ‘मैं आप लोगों के बीच आज तक नहीं दिखा, मैं क्षमा मांगता हूं। अगर मेरी बात से 2 साल में किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं साथियों…। आज के बाद में प्रयास करूंगा, जो शिकायतें मुझे मिलती हैं, जो गालियां भी मुझे मिलती हैं मैं वो भी स्वीकार करता हूं। आप मुझे गालियां दे दो मैं सुनूंगा। एक-एक कार्यकर्ता जो आज मुझे दुखी है मैं उनसे इस मंच से माफी मांगता चाहता हूं। मैं आपके पैर पकड़ना चाहता हूं। मेरी गलती की सजा सनातन पांडे को मत दीजिएगा। मैं माफी चाहता हूं।

अखिलेश यादव के लिए एक होने की अपील की

अपने माफी नाम में सपा विधायक ने आगे कहा, “अखिलेश यादव को सजा मत देना..अगर संख्या नहीं होगी तो इंडिया गठबंधन में आप अखिलेश यादव को क्या बना पाओगे? आप चाहते हो वो प्रधानमंत्री बन जाएं… गृहमंत्री बन जाएं… रक्षा मंत्री बन जाएं… लेकिन संख्या ही नहीं होगी तो कैसे बना पाएंगे ? मेरी गलती की सजा अखिलेश यादव सनातन पांडे को मत दे देना। दोस्तों मैं आपसे बार-बार माफी मांगता हूं। कल से आपका यह नेता, आपका यह भाई आपके बीच दिखाई देगा, आपके घर में दिखाई देगा। मैं वादा करता हूं आपके बीच जाकर आपकी सेवा करूंगा।”

Also Read : Arvind Kejriwal – ये जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे

बलिया में ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति (Balia Lok Sabha)

बता दें कि बलिया (Balia Lok Sabha) में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होना है। बलिया की फेफना लोकसभा सीट से सपा ने ब्राह्मण वोट बैंक बनाने के लिए सनातन पांडे (Sanatan Pandey) को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर (BJP Candidate Neeraj Shekhar)को मैदान में उतारा है। यहां ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति के चलते ही सपा प्रत्याशी सनातन पांडे और सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बीच में अनबन दिखाई दे रही थी। आज मंच पर बलिया के सपा विधायक और सपा प्रत्याशी के बीच की अनबन खत्म हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *