Bahubali The Eternal War Part 1: भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे चर्चित और सफल फिल्म बाहुबली एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रही है। जी हां दोस्तों एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए अब एक एनिमेशन फिल्म बाहुबली द इटरनल वार पार्ट 1 बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म की घोषणा करते हुए बाहुबली द इटरनल वार का एक टीजर रिलीज किया गया है।इस टीजर के रिलीज होते ही फैंस में उत्सुकता का माहौल है।

राजामौली नही बल्कि ईशान शुक्ला करेंगे डायरेक्ट
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का एनीमेशन हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म के जैसा रहने वाला है। इस फिल्म को एसएस राजामौली नहीं डायरेक्ट करेंगे बल्कि ईशान शुक्ला डायरेक्ट करेंगे। ईशान शुक्ला ने इससे पहले कई एनीमेशन टीवी सीरीज को निर्देशित किया है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि बाहुबली इटरनल वार का एनीमेशन 3D में तैयार किया जाएगा।
आरकाई मीडिया वर्क्स के अंतर्गत बनने वाली इस फिल्म का बजट लगभग 120 करोड रुपए रखा गया है।इस फिल्म का निर्माण भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा माइलस्टोन होने वाला है। ईशान शुक्ला ने आर्केन सीरीज में काम करने वाली एनीमेशन टीम से कांटेक्ट भी किया है। मालूम हो कि आर्केन का एनीमेशन हॉलीवुड की बेस्ट एक्शन एनीमेशन सीरीज में से एक माना जाता है।
कैसी होगी बाहुबली द एटरनल वार पार्ट 1 प्रभास का क्या होगा रोल
बाहुबली द इटरनल वार के टीज़र को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली की कहानी दिखाई जाएगी। जैसा की फिल्म में दिखाया गया था कि अमरेंद्र बाहुबली कटप्पा के हाथों मारा जाता है। एनिमेशन फिल्म वहीं से शुरू होती है। जब अमरेंद्र बाहुबली की इस लोक में मृत्यु हो जाती है तब वह एक दूसरे लोक में अपने असली रूप में आता है। जहां वह शिव तपस्या में लीन दिखाया गया है। जिसके बाद बाहुबली को इंद्र लड़ने के लिए ललकारते हैं और यह कहानी इस युद्ध के बारे में होने वाली है।
और पढ़ें: जुहू के पृथ्वी थिएटर में कपूर परिवार ने मनाया कहानियों, किरदारों और रिश्तो का उत्सव
डबिंग की बात की जाए तो इस फिल्म में प्रभास बाहुबली की आवाज को डब करेंगे वही शिवगामी के कैरेक्टर को भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म के विलेन के बारे में जानने के बाद असली मजा आएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के विलेन की डबिंग के लिए रजनीकांत या अमिताभ बच्चन में से किसी एक को कांटेक्ट किया जा सकता है।
जहां तक फिल्म की रिलीज डेट का सवाल है। तो बाहुबली द इटरनल वार 2027 में रिलीज की जाएगी। निर्देशक ईशान शुक्ला की पूरी कोशिश रहेगी कि यह फ़िल्म लोकल के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी ज्यादा से ज्यादा अपना जलवा दिखा पाए।
